नूंह: हरियाणा का मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह में कोरोना टीकाकरण (Nuh behind in Corona vaccination) में काफी पिछे है. जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बेहद चिंतित हैं. इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त शक्ति सिंह से बातचीत कर कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार में तेजी लाने को (PM Modi Meeting with Deputy Commissioner On Vaccination) कहा है.
बता दें कि नूंह जिला (Nuh district of Haryana) देश के उन 45 जिलों में है. जिनमें वैक्सीनेशन की रफ्तार 50 फीसदी से भी कम है. नूंह जिले में अब तक 455990 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. जिनमें 370715 लोगों को पहली डोज तथा 85275 लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लग चुकी है. मेवात (Mewat District Of Haryana) जिले की आबादी तकरीबन 15 लाख है. इसमें से बहुत ही कम लोगों को कोरोना का टीका अभी तक लग पाया है. खास बात यह है कि बुजुर्गों के मुकाबले युवा वर्ग में टीकाकरण में कम रुचि दिखाई दी है.
18 से 30 की उम्र वाले युवाओं को बेहद ही कम वैक्सीनेशन डोज लग पाई है. सिविल सर्जन डॉ सुरेंद्र यादव ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी से संवाद के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने मेवात में टीकाकरण को गति देने के लिए खास रणनीति तैयार की है. इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग ने चार मॉनिटरिंग टीम भी मेवात जिले में दी है. इनमें डॉ असरुद्दीन सेवानिवृत्त निदेशक भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: सब गोलमाल है! हरियाणा में बिना दूसरी डोज लगाए ही जारी किया वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट