इन फसलों की खेती के लिए अच्छी है ये बरसात, किसान उठा सकते हैं फायदा नूंह: जिन दिनों में भीषण गर्मी होनी चाहिए उसी दौरान भयानक बरसात हो रही है. मौसम के करवट लेने की वजह से गर्मी में भी सर्दी का एहसास हो रहा है. कई जगह पर बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई है, जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट आई है. 43 को पार कर चुका पारा अब 30 से नीचे आ चुका है वहीं कई जिलों में न्यूनतम तापमान 18 से भी कम दर्ज किया गया है.
बेमौसम बरसात से जहां एक तरफ लोग बीमािरयों से परेशान हैं वहीं किसान इस बारिश से खुश भी नजर आ रहे हैं. नूंह कृषि विभाग के एसडीओ अजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इन दिनों जो बरसात हो रही है वो किसानों के लिए काफी गुणकारी है. उन्होंने कहा कि किसान हरे चारे की फसल इस बरसात के बाद जल्दी बिजाई कर सकता है. इसके अलावा ज्वार-बाजरा, कपास इत्यादि खरीफ की फसलों की बिजाई के लिए यह बारिश काफी उपयुक्त है.
अजीत सिंह ने बताया कि नूंह जिले में 7 से 8 एमएम बरसात दर्ज की गई है. अभी भी जिले में बरसात हो रही है. आसमान पर घने गहरे बादल छाए हुए हैं. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने अगले कई दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. यानि बरसात अभी और होने की संभावना है. कुल मिलाकर गर्मी में भी मौसम की करवट से सर्दी का एहसास लोगों को हो रहा है. मौसम पूरी तरह से खुशगवार बना हुआ है. हलांकि मंडी में फसल लेकर गये किसानों के लिए ये बारिश आफत भी बनी हुई है.
मौसम विभाग ने अगले कई दिन तक प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने अगले कई दिनों तक प्रदेश में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. हरियाणा के लभगभ सभी जिलों में हल्की से लेकर तेज बरसात की संभावना है. बारिश के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल रही हैं. आंधी के साथ बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने हरियाणा में येलो अलर्ट जारी किया है. सबसे ज्यादा उत्तर हरियाणा के जिलों में बरसात की संभावना है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा मौसम अपडेट: मई में फरवरी जैसी ठंड और वैशाख में भादों वाली बारिश, मौसम विभाग ने फिर दी चेतावनी