हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: रोहिंग्या परिवारों की मदद के लिए आगे आया जिला प्रशासन, डीसी ने हरसंभव मदद का दिया आश्वासन - रोहिंग्या की झुग्गियों में लगी आग

नूंह जिले में रह रहे रोहिंग्या की झुग्गियों में बुधवार देर शाम भीषण आग (fire in nuh) लग गई. आगजनी की इस घटना में 102 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.

Rohingya Refugee Camp fire
आगजनी के पीड़ित परिवारों की नूंह प्रशासन मदद करेगा.

By

Published : Dec 16, 2021, 2:32 PM IST

नूंह:हरियाणा के नूंह जिले में फिरोजपुर चंदेनी मार्ग पर रह रहे रोहिंग्या की झुग्गियों में बुधवार देर शाम भीषण आग (Rohingya refugee camp fire nuh) लग गई. आग लगने से सभी झुग्गियां जलकर राख हो गई. बताया जा रहा है कि करीब 130 झुग्गियों में रहने व खाने-पीने का कोई सामान नहीं बचा है. वहीं उपायुक्त का कहना है कि प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद की जाएगी.

उपायुक्त शक्ति सिंह ने कहा कि बुधवार की शाम शॉर्ट सर्किट की वजह से फिरोजपुर नमक व चंदैनी मार्ग पर कई सालों से रह रहे रोहिंग्या परिवार की झुग्गियों में आग लग गई थी. आगजनी की इस घटना में तकरीबन सभी झुग्गियां जलकर राख हो गई. इनमें 102 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. उपायुक्त शक्ति सिंह ने कहा कि एसडीएम सलोनी शर्मा ने सभी रोहिंग्या पीड़ित परिवारों को तकरीबन 15 दिनों का सूखा राशन व हाइजीन किट भेट गुरुवार को बांटे गए हैं. इसके अलावा आगजनी की घटना के बाद देर रात इन परिवारों की मदद के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों के सहयोग से जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ने कंबल, गद्दे इत्यादि का इंतजाम फिरोजपुर सरकारी स्कूल के भवन में कराया गया.

जिला प्रशासन के साथ साथ गांव वालों ने भी पीड़ित परिवारों की मदद की है. उपायुक्त ने कहा कि जिस तरह जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कंधे से कंधा मिलाकर पीड़ित परिवारों की मदद की उससे कहीं आगे बढ़कर स्थानीय नागरिकों ने रोहिंग्या परिवारों की मदद की. नूंह जिले के उपायुक्त ने बताया कि सुबह रोहिंग्या परिवारों को जिला प्रशासन की देखरेख में नाश्ता कराया गया. इसके अलावा आगे भी उनके खानपान रहन-सहन में गर्म कपड़ों का इंतजाम जिला प्रशासन करेगा. डीसी ने कहा कि सामान के साथ-साथ अगर कुछ जरूरी दस्तावेज रोहिंग्या परिवारों के आग की भेंट चढ़े तो उनकी मदद के लिए एक्शन एंड संस्था पूरा विवरण रखती है. उनकी मदद भी ली जाएगी लेकिन किसी भी रोहिंग्या परिवार को किसी परेशानी का सामना नहीं करने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-नूंह में रोहिंग्या की झुग्गियों में लगी आग, 130 झुग्गियां जलकर हुई राख, बचाव कार्य जारी

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

ABOUT THE AUTHOR

...view details