नूंह:हरियाणा के नूंह जिले में फिरोजपुर चंदेनी मार्ग पर रह रहे रोहिंग्या की झुग्गियों में बुधवार देर शाम भीषण आग (Rohingya refugee camp fire nuh) लग गई. आग लगने से सभी झुग्गियां जलकर राख हो गई. बताया जा रहा है कि करीब 130 झुग्गियों में रहने व खाने-पीने का कोई सामान नहीं बचा है. वहीं उपायुक्त का कहना है कि प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद की जाएगी.
उपायुक्त शक्ति सिंह ने कहा कि बुधवार की शाम शॉर्ट सर्किट की वजह से फिरोजपुर नमक व चंदैनी मार्ग पर कई सालों से रह रहे रोहिंग्या परिवार की झुग्गियों में आग लग गई थी. आगजनी की इस घटना में तकरीबन सभी झुग्गियां जलकर राख हो गई. इनमें 102 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. उपायुक्त शक्ति सिंह ने कहा कि एसडीएम सलोनी शर्मा ने सभी रोहिंग्या पीड़ित परिवारों को तकरीबन 15 दिनों का सूखा राशन व हाइजीन किट भेट गुरुवार को बांटे गए हैं. इसके अलावा आगजनी की घटना के बाद देर रात इन परिवारों की मदद के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों के सहयोग से जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ने कंबल, गद्दे इत्यादि का इंतजाम फिरोजपुर सरकारी स्कूल के भवन में कराया गया.