नूंह:जिले में कोरोना वैक्सीन को लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां फैली हुई हैं. जिसके चलते वैक्सीनेशन उतनी रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है जितनी तेजी से दूसरे जिलों में वैक्सीनेशन किया जा रहा है. विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीनेशन एक अहम हथियार है. टीकाकरण से कोरोना से निजात पाने में एक आसान उपाय है. लेकिन नूंह में वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार से प्रशासन भी चिंतित है. इसलिए प्रशासन ने अब वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए सेलिब्रिटीज की मदद लेने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में जोर पकड़ रहा वैक्सीनेशन अभियान, गुरुग्राम टॉप तो नूंह सबसे पीछे
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने खेल, संगीत के क्षेत्र के अलावा सेवानिवृत्त अधिकारियों से सहयोग लेने का फैसला किया है. मिली जानकारी के अनुसार देश के जाने-माने सिंगर सलमान अली, शोएब अली, शिकरावां गांव के शाहबाज अहमद लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करेंगे. इसके अलावा सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी भी इस सूची में शामिल किए गए. यह सभी वैक्सीन के बारे में फैली भ्रांतियों को दूर करेंगे. जिससे नूंह में वैक्सीन की रफ्तार को बढ़ाया जा सके.
ये भी पढ़ें:हरियाणा के इन 16 जिलों में मिले 10 से कम नए केस, 19 मरीजों ने तोड़ा दम