हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: लॉकडाउन में फंसे 78 प्रवासी मजदूरों की हुई घर वापसी - नूंह प्रवासी मजदूर घर वापसी

नूंह में 78 प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजा गया हैं. लॉकडाउन में फंसे सभी मजदूरों को बसों के जरिए रोहतक रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया गया है. रोहतक से ये सभी प्रवासी मजदूर अपने घर मध्य प्रदेश के लिए पहुंचेंगे.

nuh administration sent migrant labor back to their home in MP
nuh administration sent migrant labor back to their home in MP

By

Published : May 19, 2020, 9:34 PM IST

नूंह: लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों की घर वापसी जारी है. नूंह से मध्य प्रदेश के 78 प्रवासी मजदूहों को उनके भेजा गया हैं. इन सभी को नूंह और तावडू से रोहतक रेलवे स्टेशन के लिए बसों से रवाना किया गया है.

बता दें कि उपायुक्त पंकज ने जिले से जाने वाले प्रवासी श्रमिकों को सभी तरह की सुविधाओं के साथ रवाना किया है. जिला उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार के प्रयास से आज लॉकडाउन में फंसे प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिलों में भेजने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि बसों को पहले सैनिटाइज किया गया था. बस में सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ध्यान रखा गया है.

बता दें कि उपायुक्त के मार्गदर्शन में राज्य परिवहन की तीन बसों के माध्यम से रोहतक रेलवे स्टेशन में श्रमिकों को भेजा गया है. उन्होंने बताया कि नूंह बस स्टैंड से 2 बसें 50 प्रवासी श्रमिकों को लेकर रवाना की गई है. जबकि एक बस तावडू से रवाना हुई है. उन्होंने बताया कि जिले से अब तक 778 प्रवासी मजदूरों को बसों के माध्यम से उनके घर के लिए रवाना किया जा चुका है.

ये भी जानें-रद्दी-कबाड़ी का काम करने वालों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनी बड़ी मुसीबत

इससे पहले भी यूपी के कई प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजा गया था. मध्य प्रदेश के मजदूरों की घर वापसी के बाद कई राज्यों के मजदूरों को भी उनके घर भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details