नूंह: हरियाणा के सबसे पिछड़े जिले नूंह के युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खुलने जा रहे हैं. डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने जानकारी दी कि जिले के युवाओं को सक्षम योजना के तहत जल्द ही नौकरी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार से बात की जा रही है.
उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा पास तकरीबन 2500 पढ़े-लिखे युवाओं को सक्षम योजना के तहत नौकरी दी जाएगी, जिसमें से तकरीबन 600 युवाओं को होमगार्ड के पद पर नियुक्त किया जाएगा. इसके अलावा जिले में स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान दिया जाएगा, ताकि लोगों की आजीविका बेहतर हो सके.
नूंह में खुलेगा नौकरी का द्वार! 2500 युवाओं को रोजगार देना का दावा प्रेस वार्ता के दौरान डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि जिले में पीने के पानी से लेकर सिंचाई के पानी सहित कई समस्याएं हैं. जिनका समाधान करने के लिए वो प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि बरसात के अगले सीजन से पहले जिले के गांव में बड़े- बड़े तालाब और अरावली की तलहटी में बांध बनाए जाएंगे. मनरेगा योजना के तहत इन कार्यों को कराया जाएगा.
ये भी पढ़िए:गेहूं की इन नई किस्मों से होगी बंपर पैदावार, देखिए ये रिपोर्ट
डीसी ने कहा कि जिले के ग्रामीण आंचल में स्टेडियम बनाने पर जोर दिया जाएगा, ताकि शिक्षित युवा उसमें शारीरिक प्रशिक्षण कर पुलिस और फौज की नौकरी में आसानी से जा सकें. इसके अलावा गांव का आम आदमी भी उसमें शारीरिक रूप से स्वस्थ रहे सकेगा.