नूंह: जिले में पुलिस ने बाइक चोरी की 2 अलग-अलग घटनाओं का पर्दाफाश किया है. बाइक चोरी के आरोपियों पर नकेल कसते हुए नूंह पुलिस ने चोरी की बाइक रखने के 2 अलग-अलग मामलों में 2 बाइकों के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: बल्लभगढ़ के बंसल नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग की रेड, लिंग जांच कर रहे स्वास्थ्य कर्मी गिरफ्तार
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 फरवरी को चौकी आंकेड़ा थाना सदर नूंह में तैनात सहायक उप निरीक्षक अब्दुल करीम अपनी टीम के साथ गश्त पर थे. तभी गुप्तचर से सूचना प्राप्त हुई कि सलमान पुत्र दाऊद निवासी आंकेड़ा के पास चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल है. सलमान मोटरसाइकिल को लेकर आंकेड़ा गांव से कच्चे नाले के साथ-साथ बने रोड से दिल्ली-अलवर रोड की तरफ आ रहा है. पुलिस ने उसको बाइक सहित काबू में कर लिया है.
ये भी पढ़िए:दादरी में पटाखा बजाने वाली बुलेट बाइक जब्त, साइलेंसर बनाने वाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई
आरोपी के कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल अपाचे पर कोई नंबर प्लेट ना होने पर उस पर अंकित इंजन नंबर के आधार पर साइबर सेल के माध्यम से पता चला कि बरामद बाइक शिवाजी पार्क अलवर (राजस्थान) से वर्ष 2017 में चोरी हुई थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
डीएसपी सुधीर तनेजा ने बताया कि इसके अतिरिक्त सहायक उप निरीक्षक हंसराज चौकी शहर फिरोजपुर झिरका ने 22 फरवरी को चेकिंग के दौरान शौकीन पुत्र खुर्शीद निवासी जलालपुर थाना नगीना को चोरी की हीरो स्प्लेंडर पल्सर बाइक सहित काबू में किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.