हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अब एटीएम की तर्ज पर पोस्ट ऑफिस से भी निकाल सकते हैं 10,000 तक की राशि - नूंह न्यूज

भारत सरकार ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक नाम से एक योजना शुरू की है. इस योजना के तहत एटीएम की तर्ज पर अब कोई भी व्यक्ति पोस्ट ऑफिस से ₹10,000 तक की राशि निकाल सकता है.

नूंह उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा
नूंह उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा

By

Published : Feb 9, 2021, 7:22 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 3:48 PM IST

नूंह:भारत सरकार ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक नाम से एक अनूठी योजना शुरू की है. इस योजना के तहत अब एटीएम की तर्ज पर देश में कोई भी व्यक्ति पोस्ट ऑफिस से ₹10,000 तक की राशि मिनटों में निकाल सकता है. इस योजना के माध्यम से बुजुर्ग और दिव्यांगजन घर बैठे अपनी पेंशन प्राप्त कर सकते हैं.

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की जानकारी देते हुए नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति एटीएम कार्ड और बैंक खाता कॉपी भूल जाते हैं तो उन्हें पैसे निकालने के लिए अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. कोई भी व्यक्ति अब ₹10,000 की राशि तक किसी भी पोस्ट ऑफिस से अंगूठा लगाकर निकाल सकता है. अगर कोई व्यक्ति हाथों से दिव्यांग तो वह अपनी आंखों की पुतली स्कैन करवाकर धनराशि प्राप्त कर सकता है.

ये भी पढ़ें-HC में हरियाणा सरकार ने बताया कि क्यों बंद करना पड़ा था इंटरनेट

इस योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति को बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक कराना होगा. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इस योजना का लाभ देने के लिए योजना को विस्तार रूप दिया जा रहा है. जिससे कोई भी व्यक्ति सुविधा से वंचित ना रहे.

Last Updated : Feb 10, 2021, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details