हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं, 72 लोग रखे निगरानी में

नूंह जिले में अभी तक एक भी कोरोना वायरस मरीज पॉजिटिव नहीं पाया गया है. जिले के स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक 4 मरीजों के सैंपल लेकर जांच कराई ,जो सभी नेगेटिव पाए गए हैं.

orona positive case in nuh
orona positive case in nuh

By

Published : Mar 30, 2020, 3:08 PM IST

नूंह: जिले के लोगों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के लिए अच्छी खबर है. देश और दुनिया में जहां कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है. वहीं नूंह जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है.

स्वास्थ्य विभाग दूरदराज राज्यों से अपने घर लौटने वाले ट्रक और चालक परिचालकों की भी स्क्रीनिंग कर रहा है. लगभग एक हजार चालकों के पास स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंच चुकी हैं, लेकिन मेवात जिले में ट्रक चालक और परिचालकों की संख्या ज्यादा होने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने एक टीम सोमवार को ही गठित की. जो शाम तक अन्य राज्यों से आने वाले चालक और परिचालकों की रिपोर्ट विभाग को सौंपेगी.

ये भी पढ़ें-प्रवासी मजदूरों पर लॉकडाउन की मारः कुंडली में रोते हुए प्रवासियों ने कहा 'हमें भिजवा दो हमारे घर'

जिला नोडल अधिकारी डिप्टी सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि जिन गरीब एक हजार चालक -परिचालकों की स्क्रीनिंग की गई है, वह पूरी तरह से स्वस्थ पाए गए हैं. उनका कहना है कि अभी तक जिले में 72 पैसेंजर देश-विदेश से आए हैं.

वहीं शाम तक तीन अन्य पैसेंजर के आने की सूचना मिल रही है. जिनमें से 12 पैसेंजर को स्वास्थ्य विभाग ने अपनी निगरानी में करीब 28 दिन रखा था. इनमें से तीन ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं और 9 घर चले गए हैं. बाकी बचे 60 लोगों को घर पर ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निगरानी में रखा है, जो पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जो मजदूर-गरीब हैं और दूसरे राज्यों से पैदल चलकर जा रहे हैं. उनको सुरक्षित जगह पर रखने के लिए भी जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

ये भी पढ़ें-प्रवासी मजदूरों पर लॉकडाउन की मारः कुंडली में रोते हुए प्रवासियों ने कहा 'हमें भिजवा दो हमारे घर'

ABOUT THE AUTHOR

...view details