नूंह:हरियाणा में नूंह जिला कोरोना का हॉटस्पाट बन गया था. राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना के केस भी नूंह में ही थे लेकिन अब नूंह में कोरोना के मामले कम होते नजर आ रहे हैं. पिछले छह दिन में नूंह जिले से एक भी कोरोना का केस सामने नहीं आया है. जिससे नूंह रेड जोन के बाद ऑरेंज जॉन में आया और अब तेजी से ग्रीन जोन बनने की तरफ बढ़ रहा है.
वहीं, स्वास्थ्य विभाग को फिलहाल 143 सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार है. पीजीआई रोहतक में भी सैंपल की संख्या ज्यादा होने की वजह से रिपोर्ट में देरी हो रही है. अब सिर्फ इसी माह पॉजिटिव पाए गए 2 लोगों का उपचार चल रहा है. पड़ोसी जिले गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी इत्यादि में केसों की संख्या को देखते हुए सीमाओं पर मोबाइल यूनिट लगाई हुई है. दूसरे राज्यों से आने-जाने वाले प्रवासी मजदूरों लगातार जांच की जा रही है. वहीं नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में सीबी नेट मशीन से भी अब सैंपल की रिपोर्ट आने लगी है.
ये भी पढ़िए:कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा से खास बातचीत