नूंहःहरियाणा के नूंह में अंतिम संस्कार के लिये शेड (cremation ground in Nuh) तक नहीं है. जिसके कारण बरसात में लोगों को अंतिम संस्कार करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसी ही समस्या का सामना आज फिरोजपुर झिरका खंड के गांव दुगरी के शमशान घाट में टीन शेड नहीं होने के चलते लोगों को करना पड़ा. गांव में 45 वर्षीय मृतक ओमप्रकाश पुत्र श्रीचंद को लगभग नौ घंटे बाद तिरपाल का तंबू तानकर चिता को मुखाग्नि दी गई.
दुगरी के रहने वाले लोगों के मुताबिक बुजुर्ग ओमप्रकाश का बीमारी के चलते देहांत हो गया. लेकिन रुक रुक कर आ रही बारिश के चलते अंतिम संस्कार का समय 12 बजे का रखा गया. गांव के श्मशान घाट में कोई टीन शेड नहीं है जिसके चलते बरसात में चिता को जलाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. 4 बजे तक बरसात नहीं रुकी तो ग्रामीणों ने तिरपाल का तंबू बनाकर चिता को (last rite in rain in Nuh) जलाया.
लेकिन तिरपाल के बावजूद चिता को जलाने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा. लेकिन ग्रामीणों ने हिम्मत नहीं हारी और बरसात के दौरान ही चिता को मुखाग्नि दी गई. लोगों का कहना है कि दोनों गांव की कुल मिलाकर आबादी 12 सौ के लगभग है. जिनमें से लगभग 500 आबादी हिंदुओं की और लगभग 700 आबादी मुस्लिम समुदाय की है. उसके बावजूद भी शमशान घाट में टीन शेड का प्रबंध प्रशासन और ग्राम पंचायत द्वारा नहीं कराया है.