नूंह: सोमवार को नूंह जिले के लिए राहत की खबर सामने आई है. जिले से केसों की संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं दर्ज की गई है. इसके साथ ही 3 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है. पिछले कई दिनों से जो चिंता लगातार बढ़ रही थी, उसमें अब कुछ राहत देखने को मिल रही है.
खास बात यह है कि पिछले 2 दिन में जो तकरीबन 200 के करीब सैंपल लिए गए है. उनकी रिपोर्ट अभी तक स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त नहीं हुई है. सबसे खास बात यह है कि फेयर एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सटकपुरी में जो 8 कोरोना पॉजिटिव केस शनिवार को सामने आए थे. उनके कॉन्टेक्ट के सैंपल की रिपोर्ट आना भी अभी बकाया है.
इससे पहले रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में 5 नए केस सामने आए हैं. पांच नए केस पल्ला, रिठठ, सुनारी गांव के अलावा शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में सामने आए हैं . मेडिकल कॉलेज में एक महिला एक पुरुष डॉक्टर संक्रमित मिले हैं. रिठठ गांव की महिला नल्हड़ में ही स्टाफ नर्स है, रविवार को पांच में से तीन केस नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में पाए गए हैं.