हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में तेजी से ठीक हो रहे हैं कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मरीजों की संख्या 19

हरियाणा के नूंह जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा थी. अब राहत की बात ये है कि पिछले आठ दिनों में कोई नया कोरोना केस सामने नहीं आया है.

no new corona positive case in nuh last eight days
nuh

By

Published : Apr 26, 2020, 4:46 PM IST

Updated : May 17, 2020, 4:09 PM IST

नूंह: पिछले आठ दिनों में कोई नया केस सामने नहीं आने से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं 57 मरीजों में से नल्हड़ मेडिकल कॉलेज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 38 लोगों को पूरी तरह स्वस्थ होने कारण डिस्चार्ज किया जा चुका है. अब एक्टिव केसों की संख्या 19 रह गई है.

डिप्टी सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि ठीक होने वाले तब्लीगी जमात से संबंध रखते हैं. शनिवार को खानपुर घाटी गांव का चालक भी डिस्चार्ज हुआ. जिसने 7 लोगों में आक्रमण फैला दिया था. 38 स्वस्थ हुए लोगों को मालब गांव, शमसुद्दीन हॉस्टल में 14 दिन तक एहतियात के तौर पर रखा गया है. स्थानीय लोगों को घर भेजा गया है.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ PGI ने कोरोना मरीजों पर किया इस नई दवा की परीक्षण, सकारात्मक रहे नतीजे

देश के कई राज्यों के अलावा विदेश के कई लोग स्वस्थ होने वाले लोगों में शामिल हैं. विदेशी ठीक मरीजों को समसुद्दीन हॉस्टल में रखा गया है. नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में जिन लोगों को छुट्टी मिली हैं वे केरल, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, नूंह इत्यादि के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

बता दें कि नूंह जिले में करीब 2831लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 537 लोगों का सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलांस पर 2294 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 1910 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक व गुरुग्राम के एक निजी लैब में भेजे है. जिनमें से 1649 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 57 की रिपोर्ट पॉजिटिव थी.

डिप्टी सीएमओ नूंह ने बताया कि जिले में 19 केस एक्टिव हैं, अभी भी 204 लोगों के सैम्पल की रिपोर्ट आना बकाया है. मेडिकल कॉलेज और अल आफिया अस्पताल मंडीखेड़ा में कुल मिलाकर 19 लोग आइसोलेशन वार्ड में इस समय भर्ती हैं. आठ दिन में कोई नया केस सामने नहीं आने से वास्तव में राहत मिली है. स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ इलाके के लोगों के लिए राहत इन नतीजों से मिलना लाजमी है. सप्ताह भर में 19 लोगों को भी डिस्चार्ज करने की पूरी उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-पानीपत: दिल्ली पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनका पूरा परिवार भी निकला संक्रमित

Last Updated : May 17, 2020, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details