नूंह: हरियाणा के जिस जिले में शुरू में सबसे ज्यादा कोरोना के केस रहे थे और वह कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया था वहां से अच्छी खबर सामने आ रही है. जी हां, हम बात कर रहे हैं नूंह जिले के जहां पिछले चार दिन में एक भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है.
स्वास्थ्य विभाग ने जो सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे, उनमें 90 से अधिक लोगों के सैम्पल की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को आज मिली है, जो कि नेगेटिव है. करीब 236 सैंपल की रिपोर्ट का विभाग को इंतजार है. पीजीआई रोहतक में भी सैंपल की संख्या ज्यादा होने की वजह से शायद रिपोर्ट में देरी हो रही है. हालांकि 4 दिन से केस नहीं बढ़ने की बड़ी राहत की खबर जरूर है.
बता दें कि गत सोमवार को तावडू शहर का एक चालक कोरोना संक्रमित मिला था. चालक आजादपुर मंडी दिल्ली से लगातार सब्जी लाने का काम करता था. चालक की उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है जिसे नल्हड़ मेडिकल कॉलेज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. इसके अलावा उसके कांटेक्ट में आए करीब 25 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं. कांटेक्ट में आए लोगों को भी एकांत में रखा गया है.
ये भी पढ़ें-ग्रीन जोन महेंद्रगढ़ में कोरोना की दस्तक, 31 नए मामलों के साथ एक्टिव केस हुए 358
खास बात तो यह है कि कोरोना काल में तावडू सब्जी मंडी लगातार खुल रही थी. शायद यही कारण रहा कि आजादपुर मंडी दिल्ली हॉटस्पॉट इलाके से वायरस तावडू शहर तक पहुंच गया. हालांकि 59 में से नल्हड़ मेडिकल कॉलेज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 53 लोगों को पूरी तरह स्वस्थ होने के कारण डिस्चार्ज किया जा चुका है और अब एक्टिव केसों की संख्या 6 रह गई. इसके अलावा सैम्पल लेने पर जोर दिया जा रहा है.
नूंह जिले में करीब 4050 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, जिनमें से 1488 लोगों का सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलांस पर 2562 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 3127 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक व गुरुग्राम के एक निजी लैब में भेजे है, जिनमें से 2832 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा 59 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है.
जिला नॉडल अधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार ने पत्रकारों को बताया कि जिले में अब 6 केस एक्टिव हैं. 53 मरीज को अब तक नल्हड़ मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है, अभी भी 236 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बकाया है. उन्होंने बताया कि नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में कुल मिलाकर 6 लोग आइसोलेशन वार्ड में इस समय भर्ती हैं. पिछले चार दिनों में कोई केस सामने नहीं आया है, जोकि बेहद अच्छी खबर है.
ये भी पढ़ें-'कठिन दौर में किसानों पर धान ना उगाने जैसी पाबंदियों से परहेज करे सरकार'