हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राहत: पिछले 24 घंटों में नूंह से सामने नहीं आया एक भी कोरोना मरीज, एक्टिव केस हुए 12 - नूंह कोरोना एक्टिव केस

नूंह से राहत की खबर सामने आई है. पिछले 24 घंटों में जिले से कोरोना का एक भी मरीज सामने नहीं आया है. साथ ही एक मरीज को डिस्चार्ज भी किया गया है.

nuh corona update
पिछले 24 घंटे में नूंह से सामने नहीं आया कोरोना मरीज

By

Published : Dec 21, 2020, 2:10 PM IST

नूंह: जहां हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ नूंह से राहत की खबर सामने आई है. पिछले 24 घंटों में नूंह से कोरोना का एक भी मरीज सामने नहीं आया है. इसके अलावा एक मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है. एक मरीज के डिस्चार्ज होने के बाद नूंह में कोरोना के एक्टिव मरीज 12 हो गए हैं.

जिला नोडल अधिकारी डॉ. बसंत दुबे ने बताया कि जिले में अबतक कोरोना से 30 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि सीएचसी स्तर पर अब सैंपल लिए जाने लगे हैं. जब सैंपल लेने की गति बढ़ेगी तो पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ना लाजमी है.

राहत: पिछले 24 घंटे में नूंह से सामने नहीं आया कोरोना मरीज, एक्टिव केस हुए 12

नूंह में कोरोना की स्थिति

आपको बता दें कि नूंह जिले में करीब 51425 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, जिनमें से 40416 लोगों का सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलांस पर 11009 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 144529 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं. जिनमें से 137968 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी और 1649 रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. 1607 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं

ये भी पढ़िए:रविवार को हरियाणा में सामने आए 577 नए केस, रिकवरी रेट पहुंचा 96.62 प्रतिशत

हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. रविवार को प्रदेश में 577 नए कोरोना केस सामने आए हैं. रविवार को हरियाणा में सबसे ज्यादा 128 कोरोना पॉजिटिव मरीज गुरुग्राम से मिले. वहीं फरीदाबाद से 61, हिसार से 41, पंचकूला से 37, यमुनानगर से 38, कुरुक्षेत्र से 33, झज्जर से 27, पलवल से 2, सोनीपत से 34, अंबाला से 17, पानीपत से 43, करनाल से 23 और रोहतक से 7 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 5,888 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details