नूंह: हरियाणा के नूंह में भले ही कोरोना वायरस केसों की संख्या 57 हो गई है, लेकिन पिछले 9 दिन कोई नया केस सामने नहीं आया है. 9 दिन में कोई नया केस सामने नहीं आने से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं 57 मरीजों में से नल्हड़ मेडिकल कॉलेज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 44 लोगों को पूरी तरह स्वस्थ होने कारण डिस्चार्ज किया जा चुका है. अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 13 रह गई है.
सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि शनिवार को खानपुर घाटी गांव का चालक भी डिस्चार्ज हुआ. जिसने 7 लोगों में आक्रमण फैला दिया था. 44 स्वस्थ हुए लोगों को मालब गांव, शमसुद्दीन हॉस्टल में 14 दिन तक एहतियात के तौर पर रखा गया है. स्थानीय लोगों को घर भेजा गया है.
देश के कई राज्यों के अलावा विदेश के कई लोग स्वस्थ होने वाले लोगों में शामिल हैं. ठीक हुए विदेशी मरीजों को समसुद्दीन हॉस्टल में रखा गया है. नल्हड़ मेडिकल कॉलेज से जिन लोगों को छुट्टी मिली हैं वे केरल, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, नूंह इत्यादि के रहने वाले बताए जा रहे हैं.