हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित जिले से आई राहत भरी खबर - नूंह कोरोना

हरियाणा के जिस जिले में सबसे ज्यादा 45 पॉजिटिव केस है उसमें पिछले 24 घंटे में राहत भरी खबर सामने आई है. हम बात कर रहे हैं नूंह जिले की जहां पिछले 24 घंटे से एक भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है.

nuh corona
nuh corona

By

Published : Apr 13, 2020, 3:45 PM IST

नूंह: खानपुर घाटी तथा ढूंगेजा गांव सहित जिन 139 लोगों के सैंपल रविवार को जांच के लिए पीजीआई रोहतक भेजे थे उनकी रिपोर्ट सोमवार सुबह स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हो चुकी है. खुशी की बात यह है कि 139 सैंपल की रिपोर्ट में सभी नेगेटिव आए हैं. इस खबर के बाद शासन प्रशासन व स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. अभी भी करीब 63 लोगों की सैंपल रिपोर्ट आनी बाकी है.

दरअसल स्वास्थ्य विभाग ने नूंह जिले के 8 गांवों को चिन्हित किया है, जहां कोरोना वायरस मिले लोगों का कांटेक्ट अधिक समय तक रहा. उन गांवों में लगातार स्क्रीनिंग कर प्रतिदिन टीमें गांव-गांव जाकर सैंपल ले रही है, लेकिन जिस खानपुर घाटी गांव में अब तक कुल 7 केस मिले थे और डूंगेंजा गांव में एक तब्लीगी जमात के सदस्य को कोरोना मिला था.

ये भी पढ़ें-चौकीदारों के पास नहीं था राशन और सैनिटाइजर, खबर दिखाने के बाद विधायक ने ली सुध

उसमें करीब 40 लोगों का खानपुर घाटी गांव से तथा से 13 लोगों का डूंगेजा गांव से सैंपल लेकर भेजा था उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. कुल मिलाकर कम्युनिटी में सैंपल नहीं फैल पाया, 139 कांटेक्ट में आए लोगों की रिपोर्ट कुछ ऐसा ही आभास कर रहा है. इन लोगों को इसलिए 2 दिन से पिनगवां में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अब इनको बसों में सवार करके इनके गांव भेज दिया गया है. जहां इनको 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन किया जाएगा.

ध्यान रहे कि शनिवार को 6 तथा रविवार को एक केस नूंह जिले में मिला था जिसके बाद संख्या 38 से बढ़कर 45 हो गई थी. अब यह संख्या वहीं पर आकर रुक गई है. कुल मिलाकर स्वास्थ्य विभाग लोगों के सैंपल लेने में काफी तेजी बरत रहा है जिसकी वजह से लोग भी राहत की सांस ले रहे हैं.

जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का मकसद है कि कोरोना वायरस फैलने से रोका जा जाएगा तभी जाकर इस महामारी से जंग जीती जा सकती है. स्वास्थ्य विभाग ने करीब 1500 लोगों को सर्विलांस पर रखा हुआ है. कोरोना वायरस पॉजिटिव 45 लोगों का इलाज नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है जहां सभी का स्वास्थ्य ठीक होने की खबर मिल रही है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में फेस मास्क पहनना हुआ जरूरी, नहीं पहनने पर लगेगा जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details