नूंह: सर्दी का सीजन शुरू हो चुका है और सर्दी के सीजन में बिना घर, कंबल के किसी गरीब की जान ठंड से ना चली जाए इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा जिले के चार शहरों में रैन बसेरा का इंतजाम कर दिया गया है.
जिला अतिरिक्त उपायुक्त मुनीश नागपाल कहा कि जिले के फिरोजपुर झिरका, पुनहाना, नूह और तावडू नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत 4 रेन बसेरे शुरू कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इन रैन बसेरों में गरीबों के रुकने के लिए रजाई, कंबल, पीने के लिए पानी, शौचालय का बेहतर इंतजाम किया गया है. रैन बसेरे में रुकने वाले मुसाफिरों को किसी भी प्रकार की समस्या ना आए इसके लिए उन्होंने जिला रेडक्रॉस समिति ने उनकी देखरेख में इस अभियान की शुरुआत कर दी है.