नूंह: एनएचएम कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा की मांग को लेकर चल रही हड़ताल 23वें दिन में प्रवेश कर गई. वहीं जिला अस्पताल मांडीखेड़ा में चल रहे धरने में एनएचएम कर्मचारियों ने धरना खत्म नहीं करने की शपथ ली. एक स्वर में धरने पर बैठे सभी कर्मचारियों ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी धरना बदस्तूर जारी रहेगा.
मुंडन कराकर एनएचएम लिखवाते कर्मचारी कर्मचारियों ने कहा कि सरकार ने वोट लेते समय हमसे सेवा सुरक्षा का वायदा किया था उस वायदे को पूरा करें. हम आज ही अनिश्चित हड़ताल को रद्द करते हुए काम पर लौट आएंगे.
जानकारी के मुताबिक, धरने पर बैठे कर्मचारियों ने स्टाफ नर्स प्रमिला से अनशन तोड़ने का आग्रह किया, लेकिन वो नहीं मानी. अभी भी वो आईसीयू में भर्ती है. उधर सिविल सर्जन कार्यालय की तरफ से कोई बुलावा नहीं आया.
हड़ताली कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की. वहीं कुछ कर्मचारियों ने मुंडन कराकर एनएचएम लिखवाया. लगातार प्रदेश में विभिन्न पार्टियों के नेता आकर समर्थन दे रहे हैं. सामाजिक संगठनों के अलावा पंचायत प्रतिनिधि शिक्षाविद और बुद्धिजीवी हमारा सहयोग करने में जुटे हैं. हमें उम्मीद है कि एक-दो दिन में सरकार हमारी सेवा सुरक्षा की मांग को पूरा करें.