नूंह: एनएचएम कर्मचारियों का धरना मंगलवार को 22वें दिन भी जारी रहा. इस दौरान तकरीबन सैंकड़ों कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कर्मचारियों ने सरकार के नियुक्ति पत्र जलाकर अपनी भड़ास निकाली.
मेवात जिले के एनएचएम कर्मचारियों का धरना जारी है. कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. स्वास्थ्य विभाग ने हड़ताली कर्मचारियों को डयूटी पर रखने के लिए नियुक्ति पत्र जारी कर दिए है. नियुक्ति पत्र देख एनएचएम कर्मचारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. गुस्साए कर्मचारियों ने नियुक्ति पत्रों को जलाकर सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई.
विरोध जाहिर करते हुए कर्मचारी
कर्मचारियों का कहना है कि मंगलवार को उनके धरने को 22 दिन हो गए हैं. प्रशासन ने अपना आखिरी हथकंडा अपनाया है. कर्मचारियों को डयूटी ज्वाइन करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. वहीं नियुक्ति पत्रों को जलाकर एनएचएम कर्मचारियों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि इस तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं है.
कर्मचारियों का कहना है कि वह एनएचएम राज्य कमेटी के आदेश पर दरी पर ही बैठे रहेंगे और अपना हक लेकर रहेंगे. हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि एनएचएम की मांगों को लेकर प्रशासन और सरकार गंभीर नहीं है.
कर्मचारियों का कहना है कि उनकी स्थाई सेवा सुरक्षा के अलावा सेवा नियमों की वेतन विसंगतियां और आवश्यक संसोधन, सातवें वेतन आयोग का लाभ देने समेत विभिन्न मांगें है. जिन्हें लेकर वो कई बार आवाज उठा चुके है.