नूंह:हरियाणा में एनएचएम कर्मचारी संघ ना सिर्फ कोरोना महामारी में अग्रणी पंक्ति में सेवाएं दे रहा है. बल्कि जरूरतमंदों की मदद कर रहा है. इन कर्मचारियों ने सरकार के दिए दोगुने वेतन को लेने से मना कर पूरे देश के लिए एक मिशाल पेश की.
एनएचएम कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रेहान रजा ने बताया कि संघ ने जरूरतमंदों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 8800549786 जारी किया है. उन्होंने बताया कि इस नंबर पर जिला कैथल के गांव राजोद निवासी विशाल का फोन आया. उन्होंने बताया कि उसके पिताजी नहीं है और वह बहुत गरीब है. उसकी किडनी का ट्रांस्प्लांट हुआ है. लॉकडाउन की वजह से दवाई नहीं मिल पा रही है.
एनएचएम कर्मचारी संघ लॉकडाउन के दौरान कर रहा लोगों की मदद जिसके बाद संघ ने तुरंत जिला जींद के प्रधान अमित लड़वाल की अगुवाई में टीम बनाकर उनकी मदद के लिए निकल पड़े. उन्होंने बताया कि संघ ने अपनी तरफ से पीजीआई रोहतक से दवाई लेकर विशाल को उनके घर पहुंचाया. जिसके लिए विशाल ने संघ का बहुत बहुत धन्यवाद किया.
संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस महामारी के समय में पूरा देश एकसाथ है. ऐसे समय में सभी को जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए. उन्होंने बताया कि संघ प्रतिदिन लगभग 1000 जरूरतमंदों को भोजन सामग्री भी उपलब्ध कराता है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान हरियाणा सरकार के कामों की केंद्र सरकार ने की तारीफ