हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: पहले बढ़ा वेतन लेने से मना किया, अब डोनेट किया 1640 यूनिट ब्लड - NHM employees donate blood nuh

एनएचएम के कर्मचारियों ने ब्लड बैंक में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए आगे आए हैं. एनएचएम ने प्रदेश के कई ब्लड बैंकों में करीब 1640 यूनिट ब्लड डोनेट किया है. इससे पहले एनएचएम के कर्मचारियों ने बढ़ा हुआ वेतन भी लेने से मना कर दिया था.

NHM employees donate blood in nuh blood bank
NHM employees donate blood in nuh blood bank

By

Published : May 14, 2020, 10:11 PM IST

नूंह: कोरोना संकट के समय एनएचएम के कर्मचारियों ने करीब 1640 यूनिट ब्लड डोनेट किया है. एनएचएम अध्यक्ष रिहान रजा ने बताया कि इस संकट की घड़ी में 21 ब्लड बैंक और राज्य के सभी 22 जिलों में खून की कमी ना हो इसे देखते हुए 4 से 12 मई तक करीब 1640 यूनिट रक्तदान किया है. ये दान सीएम मनोहर लाल खट्टर के आह्वान पर किया है.

रजा ने बताया कि सूबे के भिवाड़ी, रेवाड़ी, पंचकूला, यमुनानगर ऐसे जिले हैं, जहां के स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि जब भी उन्हें जरूरत पड़ेगी तभी वो एनएचएम कर्मचारियों को रक्तदान के लिए बुलाएंगे. कुल मिलाकर दादरी जिले को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में ब्लड बैंक हैं और दादरी जिले के लोगों के लिए भिवानी में रक्तदान करने की व्यवस्था की हुई है.

ये भी जानें-प्रदेश में कल से दौड़ेंगी हरियाणा रोडवेज की बसें, ऑनलाइन होगी टिकटों की बुकिंग

प्रदेश अध्यक्ष रजा ने कहा कि गुरुवार को भी यमुनानगर जिले में रक्तदान शिविर लगाया गया है, जिसमें दोपहर तक तकरीबन 35 यूनिट से अधिक रक्तदान किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में 13500 एनएचएम कर्मचारी है. उन्होंने कहा कि सप्ताह में 1 दिन आगे भी रक्तदान करने का फैसला एनएचएम कर्मचारियों ने ही लिया है. रिहान रजा ने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में खून की कमी नहीं होने दी जाएगी.

गौरतलब है कि एनएचएम कर्मचारी कोरोना काल में न केवल दिन रात पूरी ईमानदारी के साथ ड्यूटी कर रहे हैं, बल्कि बढ़ा हुआ वेतन लेने से भी एनएचएम कर्मचारी इंकार कर चुके हैं. कुल मिलाकर एक के बाद एक बड़े फैसले लेकर एनएचएम कर्मचारी प्रदेश सरकार से लेकर सूबे के लोगों का दिल जीतने का काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details