नूंह:नवनियुक्त उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया. वहीं उपायुक्त पंकज के स्थानांतरण जिला सचिवालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. वहीं सोमवार को उपायुक्त कार्यालय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने पंकज को विदाई दी. इस मौके पर नवनियुक्त उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा का स्वागत किया गया.
अतिरिक्त उपायुक्त विक्रम सिंह ने इस अवसर पर कहा कि जिले में बीते लोकसभा और विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने और कोरोना महामारी के शुरुआती दौर में ये जिला रेड जोन में शामिल होने पर पूरी तत्परता से कार्य कर जिले को कोरोना संक्रमण के रेड जोन से ग्रीन जोन में लाने का अहम कार्य करने पंकज को हमेशा याद रखा जाएगा.