नूंह:देश के लोगों के लिए नूंह से राहत की खबर है. खून के सैंपल की जांच के लिए आने वाले 2 वर्षों में वायल (शीशी) की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे सैंपल खर्च में भी कमी आने से इनकार नहीं किया जा सकता. लोगों को सुलभ, सरल व सस्ता इलाज उपलब्ध हो पाएगा. राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में एनेस्थीसिया ग्रेजुएशन के छात्र डॉ. राणा प्रताप सिंह ने एक ऐसी सीरेंज में शोध कर कामयाबी पाई है जिसमें अब वायल की अलग से जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने ऐसी सीरेंज तैयार की है जिसे सैंपल लेने के बाद वायल का रूप दिया जा सकता है.
दो-तीन वर्षों में बाजार में उपलब्ध होगी ये सीरेंज
ब्लड सैंपल को अब किसी वायल में रखने की जरूरत नहीं होगी और सीरेंज से सीधा नतीजा सामने आ जाएगा. डॉ. राणा प्रताप सिंह ने वर्ष 2015 में इसे बनाया था और इसी वर्ष के अंत में मान्यता के लिए अप्लाई किया था. केंद्र सरकार द्वारा मान्यता देने में 7-10 वर्ष की प्रक्रिया लगती है, लेकिन उनके इस शोध को महज 6 साल में ही सरकार से अब मान्यता मिल चुकी है, और आने वाले दो-तीन वर्षों में ये सीरेंज बाजार में उपलब्ध होगी. जिसके बाद लोगों को ब्लड सैंपल देते समय सरल, सुलभ व सस्ता इलाज मिल पाएगा.
शीशी की कमी की समस्या होगी खत्म
सबसे खास बात तो ये है कि दूरदराज ग्रामीण इलाकों में जो पीएचसी और सीएचसी लोगों का इलाज कर रही हैं उन्हें कई बार ब्लड सैंपल लेते समय कांच की शीशी की कमी सामने आती है. जिसमें सीरेंज से ब्लड सैंपल डाला जाता है. इससे स्वास्थ्य विभाग को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. डॉ. राणा प्रताप सिंह ने बताया कि उनके सीनियर डॉक्टर, सहपाठियों के अलावा परिवार का हमेशा सहयोग मिला. जिसकी बदौलत उन्होंने इतनी बड़ी कामयाबी हासिल की है. इस तरह का कारनामा करने वाले वह भारत के पहले डॉक्टर बन गए हैं.