हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनेगा नया बाईपास, जानिए किन गांवों को मिलेगा फायदा - नूंह नया बाईपास

नूंह में राष्ट्रीय राजमार्ग-248ए पर नया बाईपास बनाया जाएगा. इस पर 11 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इसके बनने से लोगों को जाम जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

nuh new bypass
nuh new bypass

By

Published : Jul 23, 2021, 6:21 PM IST

नूंह:नूंह शहर की सूरत बदलने और भारी ट्रैफिक बोझ को कम करने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग-248ए पर स्थित घासेड़ा गांव के पास से नूंह-पलवल रोड को क्रॉस करते हुए अड़बर गांव तक बाईपास मनाया जाएगा. इस बाईपास को बनाने में तकरीबन 11 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

लोक निर्माण विभाग कार्यकारी अभियंता शमशेर सिंह ने बताया कि घासेड़ा गांव के पास से बाईपास निकलकर अड़बर गांव तक बनाया जाएगा. ये तकरीबन 5 किलोमीटर लंबा होगा. इसके अलावा 7 मीटर चौड़ाई का यह मार्ग मंजूर हुआ है, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग ने इसकी चौड़ाई 10 मीटर करने के लिए रिवाइज स्टीमेट विभाग को भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा: अब ग्रामीण ऑनलाइन कर सकेंगे विकास कार्यों से जुड़ी शिकायतें, सीधे सरकार तक पहुंचेगी आवाज

कार्यकारी अभियंता ने बताया कि जल्द ही काम शुरू हो जाएगा. नूंह शहर में लोगों को वाहनों की भीड़भाड़ से पूरी तरह निजात मिल जाएगी. लोगों को जाम जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके अलावा इस मार्ग पर हरे भरे पेड़ लगाने के अलावा स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएंगी. कुल मिलाकर अत्याधुनिक तकनीक से इस मार्ग का निर्माण किया जाएगा. इस मार्ग के बनने के बाद लोगों को धन व समय की बचत होगी.

ये भी पढ़ें-जानिए टोक्यो ओलंपिक में कब और कितने बजे होंगे हरियाणा के खिलाड़ियों के मैच, देखिए पूरी लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details