नूंह:फिरोजपुर झिरका के गांव पाठ खोरी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तेज आंधी के दौरान 20 साल पुराने जर्जर तार रिहायसी मकानों व मवेशियों के ऊपर जा गिरा. जजर्र तार टूटने की वजह से कई मवेशी चपेट में आ गए. गनीमत यह रही कि रात्रि का वक्ता सब लोग अपने घरों में सो रहे थे. गनीमत रही कि किसी के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. इस हादसे में किसी इंसान की जान भी जा सकती थी. जर्जर तारों की चपेट में आने से मवेशियों को हल्की-फुल्की चोटें आई, बड़ा हादसा होने से टल गया.
लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि तकरीबन 20 साल पुराने जर्जर तारों को बदलने के लिए कई बार बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को शिकायत दी जा चुकी है. लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की मनमाने रवैये के चलते अब तक तार नहीं बदले गए. बिजली विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है. आपको बता दें कि जिले के पाठ खोरी गांव में 20 साल पुराने तार जर्जर हालत में है.
गांव में रात्रि को तेज आंधी तूफान आने की वजह से जर्जर तार टूट कर नीचे गिर गए. जर्जर तारों की चपेट में मवेशियों को भी हल्की-फुल्की चोटें आई है. वहीं, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. पीड़ित अली मोहम्मद ने कहा कि बिजली विभाग को कई बार जर्जर तारों को बदलने की शिकायत दी गई है.लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों ने जर्जर तारों को ना तो बदलने का काम किया और ना ही पहले से ही ढीली पड़ हुई लाइनों को ठीक किया.