हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: 28 जून को होगी राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम की शुरूआत - नूंह हेपेटाइटिस जागरुकता कार्यक्रम

मंगलवार को सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में हेपेटाइटिस को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसका शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. जेएस पुनिया करेंगे.

national viral hepatitis control program will start on 28 June in nuh
28 जून को होगी राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत

By

Published : Jul 27, 2020, 2:15 PM IST

नूंह: मंगलवार को अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडी खेड़ा परिसर में विश्व वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत होगी. सिविल सर्जन डॉ. जेएस पुनिया वायरल हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे, ताकि लोगों को इस बीमारी के बारे में पूरी तरह से जागरूक किया जा सके और बीमारी की वजह से किसी की जान ना जाए.

जिला नोडल अधिकारी और डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी विश्व वायरल हेपेटाइटिस दिवस मंगलवार को मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर जिले भर के सभी पीएचसी और सीएचसी पर गर्भवती महिलाओं, कैदियों, रक्तदान करने वाले लोगों, एचआईवी पॉजिटिव के अलावा जो लोग ऑपरेशन कराने के लिए अस्पतालों में आएंगे उन सभी का हेपेटाइटिस सी/बी की जांच की जाएगी और इसके बाद अगर उनमें हेपेटाइटिस बी और सी के लक्षण मिलते हैं, तो उनका मुफ्त इलाज किया जाएगा.

28 जून को होगी राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम की शुरूआत

ये भी पढ़िए:अनलॉक-2 में भी 'भाव' खा रही सब्जी, 30 फीसदी तक बढ़े दाम

उन्होंने बताया कि लीवर के रोगों से संबंधित हेपेटाइटिस वायरस इंसान के शरीर में होता है, जो काफी घातक है और जानलेवा साबित होता है. अब इस बीमारी से जिले में किसी की जान ना जाए और समय रहते जांच कर उसका इलाज किया जा सके, इसलिए विश्व वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत जिले भर में स्वास्थ्य विभाग नूंह ने करने का फैसला लिया है. इसके प्रचार और प्रसार के लिए भी बोर्ड/ बैनर इत्यादि जिले भर के सार्वजनिक संस्थानों तथा पीएचसी /सीएचसी परिसर में लगवाए गए हैं,

ABOUT THE AUTHOR

...view details