नूंह: मंगलवार को अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडी खेड़ा परिसर में विश्व वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत होगी. सिविल सर्जन डॉ. जेएस पुनिया वायरल हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे, ताकि लोगों को इस बीमारी के बारे में पूरी तरह से जागरूक किया जा सके और बीमारी की वजह से किसी की जान ना जाए.
जिला नोडल अधिकारी और डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी विश्व वायरल हेपेटाइटिस दिवस मंगलवार को मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर जिले भर के सभी पीएचसी और सीएचसी पर गर्भवती महिलाओं, कैदियों, रक्तदान करने वाले लोगों, एचआईवी पॉजिटिव के अलावा जो लोग ऑपरेशन कराने के लिए अस्पतालों में आएंगे उन सभी का हेपेटाइटिस सी/बी की जांच की जाएगी और इसके बाद अगर उनमें हेपेटाइटिस बी और सी के लक्षण मिलते हैं, तो उनका मुफ्त इलाज किया जाएगा.