नूंह: बुधवार को जिले में आयोजित राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग ने सरपंचों की बैठक बुलाकर परिवार नियोजन पर फोकस करने को लेकर महिलाओं के स्वास्थ्य पर गंभीरता से बात की.
स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठाएं लोग
डॉक्टर मोनिका ने बताया कि लोगों को सरकार की ओर से चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए और परिवार नियोजन पर अपना ध्यान केंद्रीत करना चाहिए. उन्होंने आगे बताया कि बीडिपीओ, एसडीएम ऑफिस में कंडोम बॉक्स लगाए जाने पर भी जोर दिया जा रहा है. जिससे आपस में फैलने वाली बीमारियों को रोका जा सकता है.
ये भी पढ़ें:वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हुई ओलावृष्टि, किसानों को मौसम वैज्ञानिकों ने दी विशेष सलाह