हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम की बैठक में परिवार नियोजन पर दिया गया जोर - नूंह मे आयोजिक बैठक में परिवार नियोजन पर दिया जोर

नूंह में आयोजित राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरपंचों की बैठक बुलाकर परिवार नियोजन पर फोकस करने के साथ-साथ महिलाओं के स्वास्थ्य पर गंभीरता से बात की.

national family welfare program
परिवार नियोजन की जानकारी देती महिला रोग विशेषज्ञ

By

Published : Nov 27, 2019, 10:59 PM IST

नूंह: बुधवार को जिले में आयोजित राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग ने सरपंचों की बैठक बुलाकर परिवार नियोजन पर फोकस करने को लेकर महिलाओं के स्वास्थ्य पर गंभीरता से बात की.

स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठाएं लोग
डॉक्टर मोनिका ने बताया कि लोगों को सरकार की ओर से चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए और परिवार नियोजन पर अपना ध्यान केंद्रीत करना चाहिए. उन्होंने आगे बताया कि बीडिपीओ, एसडीएम ऑफिस में कंडोम बॉक्स लगाए जाने पर भी जोर दिया जा रहा है. जिससे आपस में फैलने वाली बीमारियों को रोका जा सकता है.

परिवार नियोजन की जानकारी देती महिला रोग विशेषज्ञ

ये भी पढ़ें:वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हुई ओलावृष्टि, किसानों को मौसम वैज्ञानिकों ने दी विशेष सलाह

अन्य जिलों के मुकाबले 5 फीसद नसबंदी
महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोनिका का कहना है कि नूंह में और जिलों के तुलना में महिलाओं की नसबंदी के ऑपरेशन 5 फीसद हैं.

हर महीने बुलाई जाती है मीटिंग
अधिकारियों का कहना है कि हर महीने हर गांव में मीटिंग की जाती है और महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया जाता है. साथ ही गर्भवती महिलाओं की जांच की जाती है और खून की कमी वाली महिलाओं को दवा प्रदान कर सरकारी अस्पताल में डिलीवरी करने के लाभ के बारे में जानकारी दी जाती है.

ये भी पढ़ें:संसद भवन में प्रज्ञा ठाकुर के नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने पर मचा हंगामा

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details