नूंह:राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कालेज नल्हड़ में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर बेहद परेशान हैं. परेशानी की वजह है एक समान वेतन जो पिछले दो सालों से नहीं मिला है. गुस्साए डॉक्टर अब इसी मांग को लेकर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं और कामकाज पूरी तरह ठप कर दिया है.
मेडिकल कालेज प्रशासन और पुलिस प्रशासन की कोशिशों के बावजूद भी हड़ताल समाप्त होने की बजाय जारी है. सोमवार को हड़ताल से मरीजों-तीमारदारों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. हड़ताल को सोमवार को चौथा दिन हो चुका है.
भाजपा-कांग्रेस के कई नेता हड़ताली डॉक्टरों से मिल चुके हैं, तो निदेशक डॉक्टर यामिनी से भी कई बार मुलाकात हो चुकी है, लेकिन हड़ताल समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है. अब अगर जरूरत पड़ी तो जूनियर डॉक्टर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से भी मुलाकात कर सकते हैं. डॉक्टरों की चार दिन से चल रही हड़ताल का खामियाजा सबसे ज्यादा मरीजों को उठाना पड़ रहा है.