नूंह: मुस्लिम धर्म गुरु मुफ्ती जाहिद हुसैन ने सभी लोगों से घरों में रहने की अपील की. मीडिया से बात करते हुए मुफ्ती जाहिद हुसैन ने कहा कि कोरोना महामारी से घरों में रहकर ही जंग जीती जा सकती है. घरों से बाहर सड़क, मार्केट, बाजार ,चौपाल, हुक्का ,मस्जिद, मंदिर इत्यादि स्थानों पर इकट्ठा होकर इस बीमारी से जंग नहीं जीती जा सकती. लिहाजा लॉकडाउन के दौरान जो हिदायतें शासन प्रशासन ने दी है. उसका पूरी तरह से पालन करें.
मुस्लिम धर्म गुरु ने की शब-ए-बारात पर घर रहने की अपील इसके आगे मुफ्ती जाहिद हुसैन ने कहा कि आज रात शब-ए-बरात है. लिहाजा लोग अपने घरों में ही रहकर इबादत करें. कब्रिस्तान, मस्जिद, इस्तेमा इत्यादि न किया जाए, क्योंकि इस महामारी में लॉकडाउन का पालन करना ही सबसे बड़ी इबादत है.
उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन के लोग जो भी हिदायत दे रहे हैं. उसी को सभी आमजन मानें. ये आपकी और हमारी नहीं बल्कि पूरे इलाके, प्रदेश और देश की भलाई के लिए है. मुफ्ती जाहिद हुसैन ने कहा कि कोरोना वायरस में सब एकजुट होकर रहे इससे सावधानी बरते हुए जंग लड़े. तभी जाकर जंग जीती जा सकती है.
ये भी पढ़िए:जब होनी थी सबसे ज्यादा कमाई तभी हो गया लॉकडाउन, टैक्सी ड्राइवर कैसे भरेंगे किश्त?
उन्होंने बार-बार अपील करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग हमेशा बनाकर रखें. कही पर भी एकत्रित ना हो. सबसे खास बात ये है कि स्वास्थ्य विभाग की जो टीमें में गांव-गांव जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करें ,उनकी हर संभव मदद करें. उनका विरोध किसी भी सूरत में ना किया जाए. डॉक्टर आपकी और आपके इलाके के लोगों की जान बचाने के लिए आपके घर- घर जाकर आपके स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं.