हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Murder in Nuh: दहेज के लोभियों ने बहू को उतारा मौत के घाट, 5 माह की गर्भवती थी विवाहिता - गर्भवती महिला की हत्या

हरियाणा के नूंह में दहेज के कारण पांच महीने की गर्भवती महिला की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक महिला के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है. (Woman killed for dowry in Nuh)

Woman killed for dowry in Nuh
नूंह में दहेज के लोभियों ने बहू को उतारा मौत के घाट

By

Published : May 25, 2023, 5:10 PM IST

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में दहेज लोभियों ने एक विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया. नूह जिले के खूंटा पट्टी गांव में बहन को बचाने आई 5 महीने की गर्भवती विवाहिता की ससुराल पक्ष के लोगों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. सूचना मिलते ही फौरन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अल आफिया माड़ीखेड़ा अस्पताल से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया.

जानकारी के अनुसार निभाहेडी थाना टपूकड़ा जिला अलवर के रहने वाले अख्तर ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि अपनी बड़ी लड़की जमसीदा की शादी 2013 में मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार सलाउद्दीन पुत्र अब्दुल गनी निवासी ग्राम खूंटा पट्टी थाना पुनहाना जिला नूह के साथ की थी. शादी के समय जितना बन सका उतना दान दहेज भी दिया था. इसके अलावा अपनी दूसरी लड़की अनीशा की शादी सलाऊ के भाई से 2017 में अब्दुल गनी के बेटे नियाज मोहम्मद उर्फ टीनू पुत्र अब्दुल गनी के साथ की थी. उस शादी में भी अपनी हैसियत से ज्यादा दान दहेज दिया था. बावजूद इसके ससुराल पक्ष के लोग लगातार दोनों लड़कियों को दहेज के लिए परेशान करते रहते थे. मामले को सुलझाने के लिए कई बार दोनों परिवारों के बीच पंचायतें भी हो चुकी हैं, लेकिन दहेज के लालची अपनी हरकतों से बाज नहीं आए. मृतका के पिता का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग आए दिन बेटियों को दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे.

उन्होंने बताया कि, 'लगभग 10 दिन पहले बड़ी लड़की जमसीदा मेरे पास घर आई थी जो आज अपनी ससुराल ग्राम खूंटा पट्टी वापस गई तो ससुराल पहुंचते ही सलाउद्दीन ने जमसीदा से पूछा कि अपने पिता के यहां से दहेज की मांग पूरी करने के लिए क्या चीज लाई है. जमसीदा ने पति से कहा कि वह अपने मायके से कुछ भी नहीं लाई है. इस पर सलाउद्दीन भड़क उठा और उसके साथ अपनी बहन के साथ जमशीदा को धक्का देकर नीचे गिरा दिया. इस दौरान जैसे ही अनीशा अपनी बहन को बचाने आई तो सलाउद्दीन ने अनीशा को भी मारा-पीटा. उसके बाद अपना फोन अपने भाई नियाज मोहम्मद को मिलाया और कहा कि इन दोनों बहनों ने दहेज को लेकर शर्मिंदा कर दिया है. इस पर नियाज मोहम्मद ने कहा कि इनको जान से खत्म कर दो.'

इसके बाद सलाऊद्दीन पास में पड़ी रस्सी को उठाया और अनीशा को पकड़कर कमरे में ले गया और दरवाजा बंद कर रस्सी से उसका गला घोट डाला जिससे अनीशा की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने कहा कि खूंटा पट्टी गांव में और भी रिश्तेदारी हैं जिन्होंने हमें फोन पर इस घटना के बारे में सूचना दी. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही हम बेटी के ससुराल पहुंचे और 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को बुलाया.

वहीं, इस संबंध में जांच अधिकारी एएसआई देवकीनंदन ने बताया कि सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि मृतक महिला के परिजनों की शिकायत पर ससुराल पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस की टीम आगामी जांच में जुटी है. देवकीनंदन ने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में हत्यारे पति को उम्रकैद की सजा, शक के चलते बैट से पत्नी को उतारा था मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details