नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में दहेज लोभियों ने एक विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया. नूह जिले के खूंटा पट्टी गांव में बहन को बचाने आई 5 महीने की गर्भवती विवाहिता की ससुराल पक्ष के लोगों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. सूचना मिलते ही फौरन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अल आफिया माड़ीखेड़ा अस्पताल से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया.
जानकारी के अनुसार निभाहेडी थाना टपूकड़ा जिला अलवर के रहने वाले अख्तर ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि अपनी बड़ी लड़की जमसीदा की शादी 2013 में मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार सलाउद्दीन पुत्र अब्दुल गनी निवासी ग्राम खूंटा पट्टी थाना पुनहाना जिला नूह के साथ की थी. शादी के समय जितना बन सका उतना दान दहेज भी दिया था. इसके अलावा अपनी दूसरी लड़की अनीशा की शादी सलाऊ के भाई से 2017 में अब्दुल गनी के बेटे नियाज मोहम्मद उर्फ टीनू पुत्र अब्दुल गनी के साथ की थी. उस शादी में भी अपनी हैसियत से ज्यादा दान दहेज दिया था. बावजूद इसके ससुराल पक्ष के लोग लगातार दोनों लड़कियों को दहेज के लिए परेशान करते रहते थे. मामले को सुलझाने के लिए कई बार दोनों परिवारों के बीच पंचायतें भी हो चुकी हैं, लेकिन दहेज के लालची अपनी हरकतों से बाज नहीं आए. मृतका के पिता का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग आए दिन बेटियों को दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे.
उन्होंने बताया कि, 'लगभग 10 दिन पहले बड़ी लड़की जमसीदा मेरे पास घर आई थी जो आज अपनी ससुराल ग्राम खूंटा पट्टी वापस गई तो ससुराल पहुंचते ही सलाउद्दीन ने जमसीदा से पूछा कि अपने पिता के यहां से दहेज की मांग पूरी करने के लिए क्या चीज लाई है. जमसीदा ने पति से कहा कि वह अपने मायके से कुछ भी नहीं लाई है. इस पर सलाउद्दीन भड़क उठा और उसके साथ अपनी बहन के साथ जमशीदा को धक्का देकर नीचे गिरा दिया. इस दौरान जैसे ही अनीशा अपनी बहन को बचाने आई तो सलाउद्दीन ने अनीशा को भी मारा-पीटा. उसके बाद अपना फोन अपने भाई नियाज मोहम्मद को मिलाया और कहा कि इन दोनों बहनों ने दहेज को लेकर शर्मिंदा कर दिया है. इस पर नियाज मोहम्मद ने कहा कि इनको जान से खत्म कर दो.'