हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह हिंसा में AAP नेता जावेद अहमद पर हत्या का केस दर्ज, बोले- सभी आरोप बेबुनियाद - ईटीवी भारत नूंह ताजा अपडेट

नूंह हिंसा के मामले में पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. प्रशासन एक तरफ जहां हिंसा में शामिल आरोपियों के घर को ध्वस्त कर रहा है. तो वहीं, आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी भी कर रही है. हरियाणा पुलिस CCTV फुटेज की भी जांच कर रही है. इसी कड़ी में सोहना पुलिस ने हरियाणा के आप नेता जावेद अहमद के खिलाफ प्रदीप की हत्या का केस दर्ज किया है.

Murder case on AAP leader Mohammad Javed in Nuh
आप नेता मोहम्मद जावेद पर हत्या का केस

By

Published : Aug 6, 2023, 7:29 PM IST

Updated : Aug 6, 2023, 7:41 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा के जिला नूंह में हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता जावेद अहमद पर सोहना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. यह मुकदमा बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदीप कुमार की हत्या के मामले में दर्ज किया है. जिसमे आम आदमी पार्टी के नेता जावेद अहमद के खिलाफ भीड़ को उकसाने और बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदीप की पीट-पीटकर हत्या करवाने के आरोप लगे हैं.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में फिर उपद्रव: नकाबपोश बदमाशों ने झुग्गियों और दुकानों पर लाठी-डंडों से की तोड़फोड़, हिरासत में कई युवक, सुरक्षा कड़ी

दरअसल, दर्ज हुए मुकदमे में शिकायतकर्ता पवन की मानें तो नूंह में नलहड़ मंदिर से प्रदीप कुमार और उसका रेस्क्यू कराने के बाद नूंह की पुलिस लाइन उनको लाया गया. वहां से रात 10:30 बजे वो अपनी तीन गाड़ियों में घर के लिए निकले. उन्हें एक पुलिस वैन एस्कॉर्ट कर रही थी. लेकिन सोहना के पास पुलिस वैन के पुलिसकर्मी ये कहते हुए चले गए की आगे रूट क्लियर है. इसके बाद एक स्कॉर्पियो कार ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया.

केएमपी पर उनकी गाड़ी को कार ने ओवरटेक करके रुकवा लिया. पवन के मुताबिक, भीड़ में मौजूद जावेद अहमद ने कहा की इन्हें मार दो बाकी मैं देख लूंगा. जिसके बाद भीड़ ने दोनों को कार से निकाल लिया और बुरी तरह पीटा. पवन के मुताबिक उसे तो पुलिस वहां से निकाल कर ले गई, लेकिन प्रदीप नहीं निकल सका. क्योंकि उसके सिर पर लोगों ने रोड मार दी थी. जिसके बाद प्रदीप को दिल्ली के सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें:Nuh violence: पानीपत में तनाव का माहौल, नूंह हिंसा में मारे गए अभिषेक के परिजनों ने की 1 करोड़ और सरकारी नौकरी की मांग

इस दर्ज हुए मुकदमे पर आम आदमी पार्टी के नेता जावेद अहमद का कहना है कि वह उस दौरान वहां पर मौजूद नहीं था. यह आरोप पूरी तरह से गलत है. आरोपी जावेद अहमद का कहना है कि राजनीतिक षड्यंत्र के चलते उसको फसाया जा रहा है. जिस दौरान यह घटना हुई उस दौरान वह वहां पर था ही नहीं. वह घटनास्थल से तकरीबन कई किलोमीटर की दूरी पर था. उसने कहा कि उसकी फोन लोकेशन और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कर ली जाए. बहरहाल ऐसे में देखना होगा कि अब पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है.

Last Updated : Aug 6, 2023, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details