हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नगरपालिका कार्यालय नूंह रिकॉर्ड रूम में लगी आग, जरूरी फाइल जलकर राख - nuh news today

आग किन कारणों से लगी या फिर लगाई गई इसका तो जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा. लेकिन गुटों में बंटे नूंह के पार्षद नपा चेयरपर्सन सीमा सिंगला गुट पर आग लगाने का आरोप लगा रहे हैं.

Municipal office Noah Record Room caught fire
नगरपालिका कार्यालय नूंह रिकॉर्ड रूम में लगी आग

By

Published : Jan 27, 2020, 4:28 PM IST

नूंह: नगरपालिका नूंह में बीती रात अज्ञात कारणों से लगी आग की वजह से रिकॉर्ड रूम में रखी जरूरी फाइलें जलकर राख हो गईं. आग किन कारणों से लगी या फिर लगाई गई इसका तो जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा. लेकिन गुटों में बंटे नूंह के पार्षद नपा चेयरपर्सन सीमा सिंगला गुट पर आग लगाने का आरोप लगा रहे हैं.

कैसे लगी आग, जांच जारी

मामले में जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए प्रदीप कुमार एसडीएम नूंह तथा रीगन कुमार एसडीएम फिरोजपुर झिरका को नगर पालिका कार्यालय नूंह में निरीक्षण के लिए भेजा. दोनों अधिकारियों ने नगर पालिका कार्यालय नूंह के खुलने पर कुछ दिनों के लिए रोक लगा दी है.

नगरपालिका कार्यालय नूंह रिकॉर्ड रूम में लगी आग

दमकल विभाग का कार्यालय इसी परिसर में है, लेकिन भवन अलग जरूर है. दमकल कर्मियों ने धुआं रात्रि में देखा तो उन्होंने आग बुझानी शुरू की, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक रिकॉर्ड जलकर राख हो चुका था.

सीमा सिंगला चेयरपर्सन नूंह से जब पत्रकारों ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि सुबह कर्मचारी ने आग लगने की सूचना उन्हें दी. मामला डीसी नूंह से लेकर पुलिस विभाग के संज्ञान में है. आग कितने बजे और किन कारणों से लगी इसकी जांच कराई जाएगी. सचिव नगरपालिका भी आग लगने के कारणों को लेकर चुप हैं.

ये भी पढ़ें- सक्षम युवा योजना से नहीं पूरी हो रही उम्मीदें, सभी शिक्षित बेरोजगारों को फायदा नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details