नूंहःनगर परिषद वाइस चेयरमैन पद के लिए हुए चुनावों में भाजपा की रितु गुप्ता ने जीत प्राप्त की है. भाजपा-जजपा के नगर (Municipal Council election nuh) परिषद में 14 पार्षद जीत कर आए थे. जिनके दम पर भाजपा वाइस चेयरमैन बनाने में कामयाब रही. भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल ने जीत के बाद कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन की जीत से शहर के विकास को गति मिलेगी. बता दें कि, भाजपा-जजपा गठबंधन ने जून में हुए नगर परिषद चुनावों में चेयरमैन पद जीता था और जजपा के संजय मनोचा चेयरमैन बने थे.
नूंह नगर परिषद वाइस चेयरमैन पद पर भाजपा की जीत, रितु गुप्ता बनी वाइस चेयरमैन - BJP tiranga yatra nuh
नगर परिषद के वाइस चेयरमैन पद पर भाजपा की रितु गुप्ता विराजमान (Municipal Council election nuh) हो गई हैं. रितु गुप्ता ने वाइस चेयरमैन पद के लिए हुए चुनाव में 6 वोटों से आप के प्रत्याशी सलीम को हराया है.
रितु गुप्ता ने जीत के बाद पार्टी का उन्हें वाइस चेयरमैन बनाने के लिए धन्यावाद किया. उन्होंने कहा (ritu gupta vice chairman nuh) कि शहर में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा और महिलाओं को भी अपने घरों के आस पास भी सफाई रखने की अपील की. वाइस चेयरमैन ने बताया कि जहां बिजली और सीवर की समस्या है उसका भी समाधान किया जाएगा. इसके अलावा जो भी लोगों की समस्याएं होंगी उनका भी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा. नगर परिषद में अब भाजपा-जजपा गठबंधन का कब्जा हो चुका है जिसके बाद पार्टी नेता अब हर घर तिरंगा अभियान का सफल बनाने में जुट गए हैं.
भाजपा ने अभियान के तहत ट्रैक्टरों पर तिरंगे झंडे लगाकर मार्च भी निकाला. पार्टी ने 32 हजार (BJP tiranga yatra nuh) तिरंगे घरों पर लगाने का भी लक्ष्य रखा है. हर बुथ पर 50 तिरंगे लहराए जाऐंगे जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरा जाएगा और देश भक्ति की भावना पैदा की जाएगी. भाजपा नेता जाहिद बाई ने कहा कि तिरंगा देश की शान है और मेवात के लोगों ने देश की आजादी में बहुत योगदान दिया है.