हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर प्रशासन सख्त, नगर आयुक्त ने दिया सख्ती का आदेश - नूंह की ताजा खबर

एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक (Action on single use plastic in Nuh) पर बैन को लेकर हरियाणा में भी प्रशासन सख्त हो गया है. बुधवार को नगर आयुक्त नूंह ने जिले का दौरा किया और अधिकारियों को इस संबंध में सख्ती बरतने का निर्देश दिया.

Municipal Commissioner Nuh
Municipal Commissioner Nuh

By

Published : Jul 13, 2022, 3:05 PM IST

नूंह: नगर पालिका और नगर परिषद कर्मचारियों की लेटलतीफी को लेकर नगर आयुक्त नूंह (Municipal Commissioner Nuh) सुभीता ढाका सख्त हो गई हैं. उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि समय पर कार्यालय आयें और तय समय के मुताबिक ही अपना कार्यालय छोड़ें. ऐसा नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि नगरपालिका तथा नगर परिषद के कार्यालय में आने वाले लोगों को किसी काम के लिए दोबारा चक्कर न लगाना पड़े. इसका खास खयाल रखा जाए. एडीसी सुभीता ढाका ने कहा कि जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों का चालान काटा जा रहा है. उन्होंने नगर पालिका व नगर परिषद कार्यालय का दौरा भी किया. एडीसी ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह से बैन है. प्लास्टिक बनाना और बेचना दोनों पर पाबंदी है.

नगर आयुक्त ने आमजन से आग्रह किया कि सिंगल प्लास्टिक का यूज ना करें. कपड़े के थैले लेकर बाजार में सामान इत्यादि की खरीदारी करने के लिए जाएं. प्लास्टिक की वजह से कई बार सीवर पूरी तरह से जाम हो जाते हैं. जिसके चलते जलभराव की स्थिति शहरों में उत्पन्न हो जाती है. इसके अलावा प्लास्टिक के और भी कई दुष्प्रभाव हैं. जिसकी वजह से सरकार ने इस पर सख्ती से लगाम लगाने का निर्णय लिया है.

नूंह नगर आयुक्त सुभीता ढाका ने जिले का दौरा किया.

जिला नगर आयुक्त डॉक्टर ढाका ने कहा कि नगर पालिका व नगर परिषद की टीम समय-समय पर सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर दुकानदारों व रेहड़ी पटरी वालों के चालान काटती रहती है. इसकी सूची समय-समय पर उच्च अधिकारियों को भेजी जाती रही है. लेकिन भविष्य में इस पर और नकेल कसी जाएगी ताकि सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details