नूंह: रमजान का पवित्र महीना शुरू होने जा रहा है. उम्मीद है कि इसी महीने के 25 अप्रैल को चांद नजर आने के बाद रमजान के महीने की शुरुआत हो जाएगी. वैसे तो मुसलमान इस महीने में अन्य महीनों के मुकाबले ज्यादा इबादत करता है और मस्जिदों के अलावा दावते ए इफ्तार में एकत्रित होकर नमाज पढ़ते हैं और रोजा खोलते हैं, लेकिन इस बार कोरोना महामारी की वजह से किसी को भी लॉकडाउन के नियमों को नहीं तोड़ना है.
घरों में करें इबादत- मुफ्ती
बड़ा मदरसा नूंह के संचालक मुफ्ती जाहिद हुसैन ने बताया कि कोराना महामारी से दूरी बनाकर ही जंग जीती जा सकती है. लिहाजा रमजान के महीने में पांचों वक्त की नमाज के अलावा तराबीह की नमाज अपने घरों में ही पढ़े, दावते ए इफ्तार भी अपने घरों में ही करें. उन्होंने कहा कि रमजान के महीने में दुआ करनी है कि हमारे देश -प्रदेश तथा संसार से इस कोरोना महामारी का सफाया हो जाए.
सैंपल लेने से नहीं टूटता रोजा- मुफ्ती