नूंह: हरियाणा में नूंह जिले में 22 नवंबर को खेड़ला गांव (Khedla Village Nuh Haryana) में तीन बच्चों के साथ एक महिला पानी के टैंक में कूद गई थी. तीनों बच्चों की मौत हो गई थी जबकि महिला को पड़ोसियों ने निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया था. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस जांच पूरी होने के साथ ही इस पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया है. पुलिस के अनुसार महिला ने बच्चों की हत्या के बाद इसे हादसा दिखाने के लिए खुद भी पानी में कूद गई. पुलिस ने बच्चों की मां के खिलाफ ही हत्या और आत्महत्या करने के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं.
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी सकुनत ने पहले अपने तीन बच्चों, 10 साल की शबाना, 8 वर्षीय साद और 4 महीने के इकरार को घर में बने पानी के टैंक में फेंक दिया. जिससे तीनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई. इसके बाद सकुनत ने इसे हादसा साबित करने के इरादे से खुद भी पानी के टैंक में कूद गई और शोर मचाने लगी. जिसे पड़ोसियों सुना तो मौके पर जाकर उसे पानी से निकाल लिया और अस्पताल में भर्ती किया. वारदात के समय उसका 12 साल का लड़का शोएब स्कूल में पढ़ने के लिए गया था.