नूंह: आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले भर में लगभग 72 हजार 416 लाभार्थी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा चुके हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी पात्र जनों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए नागरिक अस्पताल 4 सीएचसी एक मेडिकल कॉलेज व एक प्राइवेट अस्पतालों में सुविधा मुहैया कराई गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अधिक से अधिक लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने में जुटी है. ताकि योजना के पात्र व्यक्ति योजना का लाभ उठा सकें.
आयुष्मान कार्ड धारकों को जरूरत पड़ने पर नागरिक अस्पतालों व प्राइवेट पैनल अस्पतालों में 5 लाख तक की धनराशि का नि:शुल्क उपचार लेने का पात्र है. लाभार्थी देश भर में कहीं भी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाले प्राइवेट अस्पतालों में अपना उपचार करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:हरियाणा के कई जिलों में दम तोड़ रही आयुष्मान भारत योजना, अंबाला में करीब 35 फीसदी ही लाभार्थी
अब तक जिले में 851 लाभार्थियों ने उठाया है आयुष्मान कार्ड का लाभ
आयुष्मान भारत योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ प्रवीण राज तंवर ने बताया कि अब तक जिले में लगभग 851 लाभार्थियों ने आयुष्मान कार्ड का लाभ उठाया है. योजना के तहत अभी तक जिलs में पात्र व्यक्तियों के इलाज पर एक लाख की धनराशि खर्च हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में जरूरतमंदों को मिल रहा आयुष्मान भारत योजना का लाभ, इन अस्पतालों में हो रहा फ्री इलाज