हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में करीब 72 हजार लोगों ने बनाए आयुष्मान कार्ड - आयुष्मान भारत योजना न्यूज

नूंह में आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक 72 हजार से ज्यादा लोग आयुष्मान कार्ड बनवा चुके हैं. वहीं 851 लोगों ने इस योजना का लाभ भी उठाया है.

eligible persons can get gold card under Ayushman Bharat scheme in Nuh
नूंह में करीब 72 हजार लोगों ने बनाए आयुष्मान योजना के कार्ड

By

Published : Feb 20, 2021, 3:12 PM IST

नूंह: आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले भर में लगभग 72 हजार 416 लाभार्थी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा चुके हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी पात्र जनों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए नागरिक अस्पताल 4 सीएचसी एक मेडिकल कॉलेज व एक प्राइवेट अस्पतालों में सुविधा मुहैया कराई गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अधिक से अधिक लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने में जुटी है. ताकि योजना के पात्र व्यक्ति योजना का लाभ उठा सकें.

आयुष्मान कार्ड धारकों को जरूरत पड़ने पर नागरिक अस्पतालों व प्राइवेट पैनल अस्पतालों में 5 लाख तक की धनराशि का नि:शुल्क उपचार लेने का पात्र है. लाभार्थी देश भर में कहीं भी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाले प्राइवेट अस्पतालों में अपना उपचार करवा सकते हैं.

नूंह में करीब 72 हजार लोगों ने बनाए आयुष्मान योजना के कार्ड

ये भी पढ़ें:हरियाणा के कई जिलों में दम तोड़ रही आयुष्मान भारत योजना, अंबाला में करीब 35 फीसदी ही लाभार्थी

अब तक जिले में 851 लाभार्थियों ने उठाया है आयुष्मान कार्ड का लाभ

आयुष्मान भारत योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ प्रवीण राज तंवर ने बताया कि अब तक जिले में लगभग 851 लाभार्थियों ने आयुष्मान कार्ड का लाभ उठाया है. योजना के तहत अभी तक जिलs में पात्र व्यक्तियों के इलाज पर एक लाख की धनराशि खर्च हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में जरूरतमंदों को मिल रहा आयुष्मान भारत योजना का लाभ, इन अस्पतालों में हो रहा फ्री इलाज

नूंह में हैं 57 हजार 370 पात्र परिवार

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में 57 हजार 370 पात्र परिवार हैं. इनमें 51 हजार 45 ग्रामीण व 6 हजार 325 शहरी परिवार हैं. इन परिवारों के तहत 3 लाख 31 हजार 5 लाभार्थी हैं. जो आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आते हैं. इनमें से लगभग 72 हजार 416 लाभार्थियों ने अपने गोल्डन कार्ड बनवा लिए हैं.

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र में गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही आयुष्मान भारत योजना

गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए जरूरी शर्तें

डॉ प्रवीण राज तंवर ने कहा कि शेष बचे हुए पात्र व्यक्तियों को भी अपना गोल्डन कार्ड जल्द ही बनवा लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि लाभार्थियों की सुविधा के लिए आयुष्मान मित्र नियुक्त किए गए हैं. बता दें कि, जिला नागरिक अस्पताल मांडीखेड़ा, उपमंडल नागरिक तावडू जिला एवं जिले में स्थापित चार सीएचसी के अलावा जिला के प्राइवेट अस्पताल फैमिली हॉस्टल तावडू में भी आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनवाने की सुविधा मुहैया कराई गई है. पात्र व्यक्ति को गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड व राशन कार्ड एवं अपना पीएमएवाई पत्र साथ लेकर जाना होगा.

ये भी पढ़ें:फर्जी राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड बनाने वालों का पुलिस ने किया पर्दाफाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details