हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राजस्थान से हरियाणा में आने वाले ओवरलोड वाहनों पर लगाएंगे लगाम: मूलचंद शर्मा

खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि राजस्थान से हरियाणा में लगातार ओवरलोडिंग वाहन आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मूलचंद शर्मा ने अधिकारी को दो टूक कहा कि समय रहते सुधर जाओ वरना कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

moolchand sharma
moolchand sharma

By

Published : Jan 9, 2021, 7:13 PM IST

नूंह:राजस्थान की सीमा से चोर रास्तों से हरियाणा में आने वाले खनन से जुड़े ओवरलोड वाहनों पर अब लगाम लगने वाली है. बिना बिल और वजन ज्यादा होने के बावजूद बिल में वजन कम दर्शाने वाले वाहन चालकों पर अब सख्ती का डंडा चलने वाला है.

हरियाणा के खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शनिवार को फिरोजपुर झिरका रेस्ट हाउस में अधिकारियों की बैठक लेने के बाद उन जगहों का दौरा किया, जहां से राजस्थान सीमा से ओवरलोड वहान हरियाणा की सीमा में प्रवेश करते हैं. खनन मंत्री ने रास्तों का नजारा देखा तो लाल पीले हो गए. अधिकारी को दो टूक कहा कि समय रहते सुधर जाओ वरना कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

क्लिक कर देखें वीडियो.

पत्रकारों से बाचतीत में मूलचंद शर्मा ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली कि राजस्थान सीमा से सबसे ज्यादा नूंह जिले की सीमा से गुजरते हुए ओवरलोड वाहन रोड़ी क्रेशर, बजरी इत्यादि लेकर एनसीआर के शहरों नोएडा, दिल्ली ,फरीदाबाद इत्यादि के लिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढे़ं-दीपेंद्र हुड्डा का केंद्र पर निशाना, बोले- सरकार किसानों को बार-बार अपमानित कर रही है

मूलचंध शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दिशा-निर्देश पर प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए अधिकारियों की बैठक ली गई है और यही दिशा निर्देश उन्हें दिए गए हैं.

एक सवाल के जवाब में मूलचंद शर्मा ने कहा कि राजस्थान से हरियाणा के नूंह जिले की सीमा में आने वाले ओवरलोडिंग वाहनों को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. खनन मंत्री ने कहा कि राजस्थान और हरियाणा सीमा विवाद के चलते भी खनन माफिया मोटी कमाई कर रहा है और बिलों के माध्यम से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है. मूलचंद शर्मा ने कहा कि इस गोरखधंधे में अधिकारी या सफेदपोश की भी मिलीभगत पाई गई उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details