नूंह:राजस्थान की सीमा से चोर रास्तों से हरियाणा में आने वाले खनन से जुड़े ओवरलोड वाहनों पर अब लगाम लगने वाली है. बिना बिल और वजन ज्यादा होने के बावजूद बिल में वजन कम दर्शाने वाले वाहन चालकों पर अब सख्ती का डंडा चलने वाला है.
हरियाणा के खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शनिवार को फिरोजपुर झिरका रेस्ट हाउस में अधिकारियों की बैठक लेने के बाद उन जगहों का दौरा किया, जहां से राजस्थान सीमा से ओवरलोड वहान हरियाणा की सीमा में प्रवेश करते हैं. खनन मंत्री ने रास्तों का नजारा देखा तो लाल पीले हो गए. अधिकारी को दो टूक कहा कि समय रहते सुधर जाओ वरना कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.
पत्रकारों से बाचतीत में मूलचंद शर्मा ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली कि राजस्थान सीमा से सबसे ज्यादा नूंह जिले की सीमा से गुजरते हुए ओवरलोड वाहन रोड़ी क्रेशर, बजरी इत्यादि लेकर एनसीआर के शहरों नोएडा, दिल्ली ,फरीदाबाद इत्यादि के लिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.