हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में हिंसा के बाद अमन चैन की कवायद शुरू, आज सभी पक्षों की पंचायत, भिवानी SP को सौंपी गई नूंह में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी - नूंह मेेवात ताजा खबर

नूंह में हिंसा के बीच अब शांति कायम करने की कवायद शुरू हो गई है. आज यानी मंगलवार सुबह 11 बजे सभी पक्षों की बड़ी बैठक बुलाई गई है. प्रशासन ने दोनों पक्षों से सहयोग की अपील की है. वहीं शहर की सुरक्षा की जिम्मेदारी भिवानी एसपी नरेंद्र सिंह बिजराणिया को सौंपी गई है.

braj mandal tyatra in Nuh violence update
नूंह में हिंसा का अपडेट

By

Published : Jul 31, 2023, 10:05 PM IST

Updated : Aug 1, 2023, 6:56 AM IST

सरपंच ने की शांति की अपील

नूंह:हरियाणा के नूंह में सोमवार को हिंदू संगठनों द्वारा निकाली जा रही ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा के बाद अब शांति कायम करने की कोशिश की जा रही है. इसी कवायद में मंगलवार सुबह 11 बजे सभी पक्ष के लोगों की मीटिंग बुलाई गई है. इस बीच सरकार ने भिवानी एसपी नरेंद्र सिंह बिजराणिया को नूंह में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी है.

ये भी पढ़ें:नूंह ब्रज मंडल यात्रा में मोनू मानेसर को देखकर शुरू हुआ बवाल- सूत्र, स्थिति नियंत्रण में करने के लिए बुलाई गई कई जिलों की पुलिस

सोमवार को ब्रज मंडल यात्रा के दौरान कई घंटे तक हिंसक माहौल बना रहा. नूंह में बिगड़ते हालातों को देखते हुए भिवानी एसपी नरेंद्र सिंह बिजारनिया को नूंह की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिसके बाद नरेंद्र सिंह ने नूंह में डेरा डाल दिया है. आपको बाते दें कि मंगलवार को सुबह 11 बजे दोनों पक्षों की बड़ी बैठक होगी. जिसके चलते प्रशासन ने लोगों से सहयोग मांगा है.

मंगलवार को बुलाई गई बैठक में विधायक आफताब अहमद, पूर्व विधायक जाकिर हुसैन, जिला प्रमुख जान मोहमद, नरेंद्र शर्मा सहित कई लोग शामिल होंगे. आपको बता दें कि नूंह में इंटरनेट सेवा 3 दिनों के लिए बंद कर दी गई है. जरूरत पड़ने पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. जिले में धारा 144 लागू करने के साथ ही स्कूल कॉलेज भी बंद कर दिये गये हैं.

नूंह जिले में शोभायात्रा पर पथराव मामले में अब जिले के बड़े उलेमा भी खुलकर लोगों से शरारती तत्वों के बहकावे में न आकर अमन व शांति की अपील कर रहे हैं. जमीयत उलेमा से जुड़े नूंह जिले के बड़े उलेमा मौलाना याहया तिरवाड़ा ने कहा कि जिले के लोग किसी बहकावे में ना आए. भाईचारा बनाकर रखना हमारा सबका फर्ज है. अमन व शांति की जिम्मेदारी निभाना जरूरी है. इस मुल्क में 36 बिरादरी के लोग आबाद हैं.

ये भी पढ़ें-नूंह में हिंसा के बाद गुरुग्राम, रेवाड़ी, फरीदाबाद और पलवल में भी धारा 144 लागू, सरकारी और निजी स्कूल कॉलेज बंद

गंगा जमुनी तहजीब के साथ सदियों से रहते आ रहे हैं. लिहाजा किसी फसाद से बचने के लिए किसी की बातों में ना आए और जल्दी से जल्दी शांति बहाल कर सदियों पुरानी मिशाल कायम करें. पूर्व विधायक एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक चौधरी जाकिर हुसैन ने भी इलाके के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

हिंसा में कई लोगों के घायल होने की सूचना भी मिली है. मेवात में जगह-जगह आगजनी की गई. इसी बीच थाने के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी आग लगा दी गई. जहां पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा. मामले को शांत कराने के लिए पिनगवां के सरपंच मनोज समेत हिंदू-मुस्लिम समाज के लोगों ने कस्बे का दौरा कर शहरवासियों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में चल रही अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए, शांति बनाए रखें.

पुनहाना से कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलियास भी मामले की नजाकत को देखते हुए पिनगवां कस्बा पहुंचे और लोगों से भाईचारा बनाए रखने की अपील करते नजर आए. बता दें कि हालात को काबू करने के लिए पुलिस की गाड़ी गश्त कर रही है. इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. वहीं, धारा 144 लगा दी गई है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में VHP की शोभा यात्रा के दौरान दो गुटों में पथराव और फायरिंग, कई गाड़ियां फूंकी, 3 पुलिसकर्मी समेत 20 घायल, SMS और इंटरनेट सेवा बंद

Last Updated : Aug 1, 2023, 6:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details