हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा डिजास्टर रिस्पांस फोर्स ने नूंह में की मॉकड्रिल, डीजीपी पीके अग्रवाल ने किया जवानों को सम्मानित - हरियाणा डिजास्टर रिस्पांस फोर्स

रविवार को हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल ने नूंह जिले के टूंडलाका गांव में निर्माणाधीन आईआरबी कैंप का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां हरियाणा डिजास्टर रिस्पांस फोर्स ने मॉक ड्रिल भी किया.

mockdrill in nuh
mockdrill in nuh

By

Published : Jun 4, 2023, 7:58 PM IST

नूंह: एचडीआरएफ (Haryana Disaster Response Force) के जवानों ने किसी भी आपदा से निपटने के लिए नूंह में मॉक ड्रिल किया. मॉक ड्रिल के दौरान जवानों ने आग को बुझाने, पीड़ित को अस्पताल पहुंचाने, मलबे में दबे व्यक्ति का रेस्क्यू करने की प्रैक्टिस की. मॉक ड्रिल के बाद हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल ने एचडीआरएफ के 65 जवानों को इनामी राशि देने का ऐलान किया. डीजीपी ने कहा कि एचडीआरएफ के जवान बेहद उत्साहित हैं और किसी भी स्थिति में मदद करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

रविवार को डीजीपी पीके अग्रवाल नूंह जिले के टूंडलाका गांव में निर्माणाधीन आईआरबी कैंप का निरीक्षण किया. उसके बाद प्रदेशभर के तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम को लेकर एक विशेष बैठक की. इस दौरान हरियाणा पुलिस की तरफ से सभी इंतजाम किए गए थे. हरियाणा डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एचडीआरएफ) की टीम के जवान भी वहां पर अपने करतब दिखाने के लिए सुबह से ही जुटे थे. उन्होंने आपदा के समय में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी प्रदर्शनी के रूप में लगाए गए थे.

मॉक ड्रिल के दौरान आग बुझाने की कोशिश करते एचडीआरएफ के जवान

डीजीपी पीके अग्रवाल ने प्रदर्शन देखने के बाद इंस्पेक्टर रैंक के जवानों को 4000, सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को 3000, एसआई स्तर के अधिकारी को 2500, हवलदार को 2000 और सिपाही को 1500 रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की. जैसे ही डीजीपी हरियाणा इनाम देने की घोषणा की टीम में शामिल जवानों के चेहरे खिल उठे. वैसे तो सैकड़ों जवान हरियाणा डिजास्टर रिस्पांस फोर्स की टीम में शामिल हैं, लेकिन आईआरबी कैंप टुंडलाका में सिर्फ 65 जवानों ने अपना प्रदर्शन दिखाया.

हरियाणा डिजास्टर रिस्पांस फोर्स ने नूंह में की मॉकड्रिल

ये भी पढ़ें- भूकंप और अग्निकांड से बचने के लिए फरीदाबाद में मॉक ड्रिल

प्रदर्शन के दौरान आग लगने की सूरत में, आपदा आने पर भवन गिरने की सूरत में, बाढ़ आने की सूरत में या किसी भी प्रकार की आपदा आने पर कैसे लोगों की मदद की जा सकती है. इसको मॉक ड्रिल के माध्यम से प्रदर्शित किया. एचडीआरएफ की टीम इस दौरान ड्रेस से लेकर सभी उपकरण से लैस दिखी. एनडीआरएफ की तर्ज पर हरियाणा पुलिस के जवानों ने एचडीआरएफ की टीम बनाई है, ताकि किसी भी हालत में जल्द से जल्द लोगों तक पहुंच सके. टीम के किसी जवान ने बाढ़ आपदा तो किसी ने भूकंप, किसी ने आग लगने की सूरत में दर्जनों सफल ऑपरेशन को भी अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details