नूंह: जानलेवा ठंड को देखते हुए रेडक्रॉस समिति जिला मुख्यालय नूंह शहर पर मोबाइल वैन की शुरुआत की है. जिसके लिए मोबाइल टीम का गठन भी कर दिया गया है. यह मोबाइल वैन शहर में जगह-जगह घूमकर जरूरतमंदों को रैन बसेरा तक लाने का काम करेगी और लोगों को जागरूक भी किया जाएगा.
जिला रेडक्रॉस समिति सचिव महेश गुप्ता ने कहा कि जिला मुख्यालय नूंह शहर के हाउसिंग बोर्ड कालोनी औक नया बस अड्डा परिसर में रैन बसेरे की शुरुआत की गई है. इसके अलावा तावडू, पुनहाना और फिरोजपुर झिरका में भी रेन बसेरों का इंतजाम किया गया है. ताकि इस जानलेवा ठंड में कोई व्यक्ति खुले आसमान के नीचे ना रहे पाए और उसको रैन बसेरों में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए.