नूंह:हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद शनिवार को नूंह अनाज मंडी पहुंचे. जहां उन्होंने किसानों से बातचीत करके उनकी समस्याओं को जाना और खरीद व्यवस्था का जायजा लिया.
किसानों को आ रही दिक्कतों को सुनके बाद में आफताब अहमद ने मौके से ही फसल खरीद के मुख्य प्रशासक विनय सिंह आईएएस से फोन पर बात की और उन्हें किसानों की पीड़ा से अवगत कराते हुए कहा कि 3400 किसानों ने अपनी फसल को बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है, लेकिन सरकार व प्रशासन ने महज 30 किसानों को गेट पास जारी किए हैं.
नए-नए प्रयोग कर सरकार कर रही किसानों को परेशान: चौ. आफताब अहमद ये भी पढ़ें:हरियाणा में बिना शेड्यूल के भी खरीदी जाएगी फसल, इस तरह हुई किसानों की जीत
उन्होंने कहा कि अगर यही स्पीड रही तो कई महीनों में भी फसल खरीद पूरी नहीं होगी. जबकि 10 दिन बाद रमजान का महीना आ रहा है. आफताब अहमद ने कहा कि जल्द से जल्द सभी किसानों को गेट पास जारी किए जाएं. ताकि समय पर उनकी फसल खरीद हो सके..
प्रदेश सरकार जनता को कर रही गुमराह: चौ. आफताब अहमद
पत्रकारों से बातचीत में उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने प्रदेश सरकार को जमकर निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जनता को गुमराह करके झूठा प्रचार करती है. 24 घंटे में फसल खरीद के भुगतान की बात भी आज झूठ साबित हुई है. उन्होंने कहा कि 24 घंटे में भुगतान तो दूर बल्कि तीन दिन में महज 1 फीसदी किसानों को फसल बेचने के गेट पास जारी किए गए हैं. जबकि अभी तक 3400 किसानों ने रजिस्ट्रेशन किया है.
ये भी पढ़ें:गोहाना में तीन दिन बाद भी नहीं शुरू हुई फसल की खरीद, जानिए क्या है वजह
नए-नए प्रयोग कर सरकार कर रही किसानों को परेशान: विधायक
उन्होंने कहा कि नए-नए प्रयोग करके सरकार किसानों को परेशान कर रही है. आफताब अहमद ने कहा कि किसान गेहूं लेकर बेचने बैठा है, लेकिन उसके पास मैसेज तक नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने की बात करने वाली बीजेपी सरकार असल में किसानों के खिलाफ काम कर रही है.