नूंह: हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उप नेता और नूंह से विधायक चौधरी आफताब अहमद ने करगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को शहीद पार्क में श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पीसीसी सदस्य और उनके भाई मेहताब अहमद भी मौजूद रहे. आफताब अहमद ने कहा कि हमारे सैनिक बड़े बहादुर हैं. जब-जब मौका आया है, उन्होंने अपना लोहा मनवाया है. उन्होंने कहा कि वो देश भर के सभी शहीदों को आज श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं और सेना के जवानों को सलाम करते हैं.
नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि मेवात के दर्जनों सैनिकों ने हर युद्ध की तरह करगिल युद्ध में भी अपनी शहादत दी थी. हमें उन पर नाज है. उन्होंने कहा कि मेवात शहीदों व गांधी के विचारों की सरजमीं है. यहां के लोगों ने देश की आजादी की लड़ाई से लेकर आज तक हमेशा कुर्बानियां दी है, वो शहीदों के परिजनों को भी सलाम करते हैं.