नूंह: सोमवार को नूंह जिले के सभी खंडों में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान की शुरुआत हो गई. नूंह सीएचसी ने एसएमओ डॉक्टर गोविंद शरण ने कार्यक्रम की शुरुआत की तो पुन्हाना में बीजेपी उम्मीदवार रही नौक्षम चौधरी, अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में सीएमओ डॉक्टर राजीव बातिश ने कार्यक्रम की शुरुआत की.
21 टीमें बनाई गईं
मिशन इंद्रधनुष की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 21 टीमें बनाई हैं, जो अलग-अलग गांव जाकर गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीका लगाने का काम करेंगी. कोई भी पात्र महिला-बच्चा वंचित न रहे, इसके लिए विभाग ने कमर कस ली है. नूंह, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका, तावडू क्षेत्रों में अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं.
23 हजार से अधिक बच्चों को टीके लगाए जाएंगे
गर्भवती महिलाओं-बच्चों को जानलेवा 11 बिमारियों से बचाने के लिए शुरू किये गए मिशन इंद्रधनुष को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. दो दिसंबर महीने के पहले सोमवार से शुरू हुए मिशन इंद्रधनुष को चार राउंड में बांटा गया है. 23 हजार से अधिक बच्चों को टीके लगाए जाएंगे. 0 - 2 साल तक के बच्चे मिशन इंद्रधनुष के दायरे में आते हैं. इसके अलावा जो गर्भवती महिलाऐं टीका लगने से वंचित रह गई थीं, करीब 5 हजार से अधिक गर्भवती महिलाओं को टीका लगाए जाएंगे.