नूंह:आठ दिन पहले रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हुई 3 वर्षीय बच्ची का शव (nuh girl dead body) पड़ोस में निर्माणधीन मकान में दबा हुआ मिला. शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. बच्ची का शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज में बच्ची का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारणों का पता लग पाएगा.
घटनास्थल से पुलिस ने बच्ची के नीचे से दबी मिट्टी व अन्य साक्ष्य जुटाएं है. वहीं मकान मालिक को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लिया है. पुन्हाना थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि पुन्हाना सिटी एरिया के गांव बासदल्ला निवासी तारिफ ने 5 दिसम्बर को अपनी 3 वर्षीय बच्ची मौसिना का गुमशुदगी का केस दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी थी. वहीं परिजन भी अपनी रिश्तेदारी सहित आसपास के इलाके में बच्ची को ढूंढने में लगे थे.