हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में नाबालिग लड़की का अपहरण, 7 लोगों पर हुआ मामला दर्ज - nuh minor kidnap case

राजस्थान के कुछ लोगों पर नूंह की एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने का आरोप लगा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

nuh police station
nuh police station

By

Published : Jan 3, 2020, 7:35 AM IST

नूंह:जिले के रीठट गांव के खेतों से चारा लेने गई एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है. आरोप है कि राजस्थान के चोरघड़ी के रहने वाले कुछ लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

राजस्थान के रहने वाले हैं अपहरणकर्ता!

पिनगवां पुलिस ने अपहरण की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर अपहरण की गई लड़की सहित अपहरणकर्ताओं का पता लगाने के लिए राजस्थान में छापा मारा, लेकिन पुलिस को ना तो लड़की मिली और ना ही अपहरणकर्ताओं का कोई सुराग.

नाबालिक लड़की का हुआ अपहरण, पुलिस ने किया मामला दर्ज

फिलहाल पुलिस खाली हाथ

इस घटना से रीठट गांव में भय का माहौल है और परिजनों ने लड़की को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से जल्द से जल्द छुड़ाने की मांग की है. जांच अधिकारी मलखान सिंह थाना पिनगवां ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि चोरघड़ी गांव राजस्थान का रहने वाला एक व्यक्ति पिछले कुछ समय से पिनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत रीठट गांव में रह रहा था.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल पंप लूट मामलों के पांचों आरोपी गिरफ्तार, 1 पिस्तौल सहित चोरी का सामान बरामद

7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

उन्होंने बताया कि इसी शख्स ने लड़की का अन्य साथियों की मदद से उस समय अपहरण कर लिया जब लड़की घर से अकेली खेतों में चारा लेने गई हुई थी. पिनगवां पुलिस ने 7 नामजद लोगों के खिलाफ अपहरण की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

एसआई मलखान सिंह ने बताया कि लड़की की तलाश में कई टीमें एसपी संगीता कालिया के निर्देश पर गठित की गई हैं और लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक लड़की को बरामद नहीं कर पाए हैं, लेकिन जल्दी ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details