हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह को 127 करोड़ की 12 परियोजनाओं की सौगात, राव इंद्रजीत सिंह ने केंद्र की ओर से चलाई जा रही योजनाओं पर की चर्चा - मंत्री राव इंद्रजीत सिंह

नूंह जिले में 127 करोड़ की 12 परियोजनाओं का केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह (Minister Rao Inderjit Singh in Nuh) ने शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया.

Minister Rao Inderjit Singh inaugurated projects in Nuh
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने नूंह को 127 करोड़ की 12 परियोजनाओं की सौगात दी.

By

Published : Jan 6, 2023, 4:35 PM IST

Updated : Jan 6, 2023, 8:27 PM IST

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

नूंह: केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह (Rao Inderjit Singh in Nuh) ने शुक्रवार को लघु सचिवालय के मीटिंग हॉल में 12 परियोजनाओं का शिलान्यास (projects inauguration in Nuh) व उद्घाटन किया. इन परियोजनाओं पर तकरीबन 127 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी. इन परियोजनाओं में सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों की विकास परियोजनाएं शामिल हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को सं​बोधित किया.

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए से नूंह शहर को जोड़ने वाले बाईपास, सीएचसी भवन फिरोजपुर झिरका, उजीना ड्रेन इत्यादि परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. इन परियोजनाओं की सौगात हरियाणा के सबसे पिछड़े जिले नूंह को मिलने से यहां विकास की रफ्तार तेज हो सकेगी. दर्जनभर परियोजनाओं में 9 का उद्घाटन तथा तीन परियोजनाओं का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री द्वारा किया गया.

नूंह को 127 करोड़ की 12 परियोजनाओं की सौगात.

पढ़ें:किसी का गलत कार्ड कटा है तो मिलेगा डबल राशन, प्रदेश में 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों पर लगेगा प्रतिबंध

इसके बाद केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत सिंह ने जिले के अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में बैठक ली और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा कर इन योजनाओं का रिव्यू किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह जिला नीति आयोग की पिछड़े जिलों की सूची में शामिल है. इस जिले को विकास की पटरी पर लाने के लिए अधिकारी व कर्मचारी अपना पूर्ण सहयोग करेंगे, तभी जिले का विकास तेजी से हो सकेगा. (Rao Inderjit Singh inaugurated projects in Nuh)

पढ़ें:गुरुग्राम में इमाम और मौलानाओं ने मानदेय बढ़ाने पर किया सीएम का धन्यवाद

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने इसके बाद अधिकारियों के साथ अपने अधीन आने वाले केंद्रीय मंत्रालय की योजनाओं को लेकर बैठक की. इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने भी शिरकत की. बैठक में प्रोजेक्टर के माध्यम से केंद्रीय मंत्रालय द्वारा जनता की भलाई के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने जिले में चल रहे महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम की तारीफ की.

नूंह पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह.

लिंगानुपात में मेवात देश में अव्वल:केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि लिंगानुपात में मेवात देश के अच्छे जिलों में शामिल है वहीं प्रदेश में नंबर एक पर है. हालांकि उन्होंने जिले में शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में अभी भी बहुत काम करने की आवश्यकता जताई. उन्होंने माना कि अभी कई ऐसी सुविधाएं हैं, जिनका मेवात में अभाव है. वे अभी तक इन्हें उपलब्ध नहीं करा पाए हैं. इस दौरान उन्होंने मेवात में रेल और कोटला झील में पानी के वायदे को दोहराते हुए कहा कि रेल लाइन का मामला उनकी प्राथमिकता में शामिल है. वहीं उन्होंने कहा कि कोटला झील में कुछ काम हुआ है लेकिन अभी भी बहुत काम बकाया है.

Last Updated : Jan 6, 2023, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details