नूंह:प्रदेश के परिवहन, कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री मूलचंद शर्मा (moolchand sharma) शनिवार को नूंह पर दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि अनुदेशिकाओं से डबल मीनिंग में बात करने वाले राजकीय महिला आईटीआई अंबाला शहर के प्रिंसिपल को हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. पिछले दिनों राजकीय महिला आईटीआई अंबाला शहर के प्रिंसिपल भूपेंद्र पाल सिंह विवादों के घेरे में थे. उन पर आईटीआई में पढ़ाने वाली अनुदेशिकाओं और छात्राओं से डबल मीनिंग में बात करने के आरोप लग रहे थे.
इन्हीं आरोपों को लेकर शिकायत प्रदेश के परिवहन, खनन एवं भूगर्भ, कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री मूलचंद शर्मा के संज्ञान में आई तो उन्होंने तुरंत इस मामले की जांच कराने के लिए उच्च अधिकारियों को इस दिशा निर्देश जारी किए. इस मामले में सरकार द्वारा कड़ा संज्ञान लेने के उपरांत प्रिंसिपल भूपेंद्र पाल सिंह को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है, जांच भी कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि आईटीआई में स्टाफ की पूर्ति करने के लिए 3409 टीचर की भर्ती की जा रही है जो जल्द ही आईटीआई में ज्वाइन करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि नई तकनीक को आईटीआई में बढ़ावा दिया जाएगा.
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मेवात जिले में कमल खिलाना है. कमल खिलाना लक्ष्य है, कमल है तो हम हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक व हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक चौधरी जाकिर हुसैन, पूर्व विधायक नसीम अहमद, एजाज खान काटपुरी, पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद जैसे नेता उनकी पार्टी व संगठन के नेता हैं. इन दिग्गजों के आने से मेवात की धरती पर कमल जरूर खिलेगा. परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही निकाय चुनाव होने जा रहे हैं. इसलिए वे कार्यकर्ताओं के बीच सरकार की रीति-नीति को लेकर पहुंचे हैं.