हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मंत्री देवेंद्र बबली के सुरक्षाकर्मियों ने नगर परिषद चेयरमैन को फर्श पर पटका, देखें वीडियो - Security Guard Pushed Municipal Council

शुक्रवार को नूंह में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में पहुंचे कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली के सुरक्षा कर्मियों ने नगर परिषद चेयरमैन को धक्का देकर फर्श पर पटक दिया, जिसके बाद हंगामा मच गया.

Grievance Committee meeting in Nuh
नूंह में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक

By

Published : Jul 21, 2023, 11:16 PM IST

मंत्री देवेंद्र बबली के सुरक्षाकर्मियों ने नगर परिषद चेयरमैन को फर्श पर पटका, देखें वीडियो

नूंह: हरियाणा के जिला नूंह में शुक्रवार को राज्य के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के सुरक्षाकर्मियों ने नूंह के नगर परिषद चेयरमैन संजय मनोचा के साथ धक्का मुक्की की और उन्हें जमीन पर पटक दिया. यह पूरा मामला नूंह में मंत्री की अध्यक्षता में हुई जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मीटिंग के बाद हुआ. हालांकि जब इसको लेकर हंगामा मचा तो मंत्री बबली ने चैयरमैन को बुलाकर मनाया.

ये भी पढ़ें:Haryana BJP President: बढ़ाया जा सकता है हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ का कार्यकाल- सूत्र

जानकारी के मुताबिक, नूंह में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक खत्म होने के बाद मंत्री देवेंद्र बबली नूंह में डीसी के रूम में चले गए. उनके पीछे नूंह नगर परिषद चेयरमैन संजय मनोचा भी थे. हालांकि अचानक मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने संजय मनोचा को रोक लिया. उन्होंने अपने बारे में बताया लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया. इसके बावजूद जब चेयरमैन संजय मनोचा ने अंदर जाने की कोशिश की तो सुरक्षा गार्डों ने उन्हें धक्का देकर फर्श पर गिरा दिया.

धक्का मुक्की के बाद हंगामा

चंद दिन पहले चेयरमैन संजय मनोचा की टीम के 6 भाजपा पार्षद सामूहिक इस्तीफा दे चुके हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दौरे से चंद घंटे पहले इन पार्षदों ने इस्तीफा दिया था और जब मीडिया कर्मियों ने सीएम से पार्षदों के सामूहिक इस्तीफा देने पर सवाल पूछा तो सीएम के तेवर बेहद तल्ख दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि उनका इस्तीफा जल्द से जल्द मंजूर कर लेना चाहिए.

जिसके कुछ दिन बाद ही जब कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ग्रीवेंस कमेटी की बैठक लेने शुक्रवार को नूंह पहुंचे, तो नगर परिषद नूंह के चेयरमैन संजय मनोचा को शायद इस बारे में बिल्कुल भनक तक नहीं थी कि उनकी फजीहत होने वाली है. लगातार आ रही इस तरह की खबरों से इलाके में चर्चा का बाजार गर्म है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लघु सचिवालय परिसर में हुई धक्का-मुक्की से नगर परिषद नूंह चेयरमैन संजय मनोचा खासे नाराज हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में तलाकशुदा व लिवइन में रहने पर नहीं मिलेगी कुंवारों को पेंशन, बिना बताए शादी की तो ब्याज समेत वसूल होगी पूरी राशि

ABOUT THE AUTHOR

...view details